TMC सांसद ने वित्त मंत्री सीतारमण को बताया 'काली नागिन', संबित पात्रा बोले- मां काली की नगरी से महिला के लिए ऐसा बयान निंदनीय | TMC MP Kalyan Banerjee Calls Nirmala Sitharaman Venomous Snake

TMC सांसद ने वित्त मंत्री सीतारमण को बताया ‘काली नागिन’, संबित पात्रा बोले- मां काली की नगरी से महिला के लिए ऐसा बयान निंदनीय

TMC सांसद ने वित्त मंत्री सीतारमण को बताया 'काली नागिन', संबित पात्रा बोले- मां काली की नगरी से महिला के लिए ऐसा बयान निंदनीय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : July 5, 2020/1:55 pm IST

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के दौर से पश्चिम बंगाल में भाजपा टीएमसी के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। बयानबाजी के इस दौर में कई मर्तबा ये देखने को मिला की दोनों दलों के नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ विवादस्पद बातें कह डाली। ऐसा ही मामला रविवार को सामने आया है, जब तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी शनिवार को बांकुरा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ‘काली नागिन’ कहकर संबोधित किया है।

Read More: एक साल तक लागू रहेगी कोरोना गाइडलाइन, केरल सरकार ने जारी की अधिसूचना… देखिए

वहीं दूसरी ओर कल्याण बनर्जी के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।संबित पात्रा ने कहा है कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को काली नागिन कहा है, जो निंदनीय है। यह टिप्पणी उस राज्य में की गई है जहां हर घर में देवी काली की पूजा की जाती है। टिप्पणी न केवल नस्लवादी है, बल्कि मिथ्यावादी भी है।

Read More: हिज्बुल के दो आतंकवादी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, एक विदेशी आतंकवादी भी शामिल, कश्मीर में कोरोना भेज रहा पाकिस्तान?

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और रेलवे के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ के विरोध में आयोजित की गई रैली को संबोधित करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा है कि जिस तरह एक जहरीले सांप के काटने से इंसान मर जाता है, उसी तरह निर्मला सीतारमण की वजह से देश के लोग एक के बाद एक मर रहे हैं। क्योंकि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। तृणमूल के लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी ने सीतारमण को दुनिया की सबसे खराब वित्त मंत्री बताया।

Read More: सीएम भूपेश बघेल बोले- जोगी जैसों के कारण 15 साल सत्ता से बाहर रही कांग्रेस, मरवाही हमारा गढ़, हर हाल में जीतेगी