वित्त विभाग पर भड़के सीएम, मप्र में संविदा कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का रास्ता साफ़ | to increase honorarium of contract employees in mp is Clear

वित्त विभाग पर भड़के सीएम, मप्र में संविदा कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का रास्ता साफ़

वित्त विभाग पर भड़के सीएम, मप्र में संविदा कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का रास्ता साफ़

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : March 8, 2019/3:35 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का रास्ता साफ़ हो गया है। मानदेय बढ़ाने की फाइल पर वित्त विभाग की आपत्ति पर सीएम कमलनाथ ने भड़कते हुए विभाग का सख्त निर्देश दिए हैं। कमलनाथ ने वित्त विभाग को सभी विभागों की एक फाइल बनाकर मंजूरी देने का निर्देश दिया है।,

इसके लिए संविदा कर्मचारियों से मध्यस्थता कर रहे कांग्रेस नेता सैयद जाफर वित्त विभाग से कोआर्डिनेट करेंगे। सीएम के तीखे तेवरों के बाद संविदा कर्मचारियों की फाइलें मंत्रालय में तेजी से दौड़ी। सरकार के इस निर्णय के बाद संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समकक्ष 90 फीसदी तक मानदेय मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Movie Review: ‘कैप्टन मार्वल’ के बाद कमजोर पड़ेगी ‘बदला’ 

बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कर्मचारियों से जुड़ी 68 मांगें शामिल की थी। प्रदेश में संविदा कर्मचारियों की संख्या करीब 1.84 लाख है।

 
Flowers