छत्तीसगढ़ सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, इस सीजन में किसानों को दिए इतने लाख टन बीज और खाद | To the farmers of Chhattisgarh government, in this big season, so many lakh tonnes of seeds and fertilizers given to farmers this season

छत्तीसगढ़ सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, इस सीजन में किसानों को दिए इतने लाख टन बीज और खाद

छत्तीसगढ़ सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, इस सीजन में किसानों को दिए इतने लाख टन बीज और खाद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : July 4, 2019/12:46 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की मांग के अनुसार देखते हुए खरीफ सीजन में खाद-बीज एवं आदान सामग्री वितरण कराने का उचित प्रबंध किया है। अभी तक राज्य के किसानों को सहकारी समिति और अन्य संस्थाओं के माध्यम से 3 लाख 58 हजार 693 मीट्रिक टन खाद एवं 5 लाख 29 हजार 662 क्विंटल अलग-अलग तरह के बीजों का वितरण किया गया है।

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, 119 रनों के विशाल अंतर से जीता मैच

कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के कृषकों को खरीफ मौसम 2019 के लिए उन्नत किस्म के अनाज फसलें मक्का, कोदो, कुटकी, रागी, अरहर, उड़द, मूंग, कुल्थी, दलहनी फसलें, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, सूरजमुखी बीज तथा सन एवं ढेचा के कुल 5 लाख 29 हजार 662 क्विंटल बीजों का वितरण सभी जिलों में किया गया है।

ये भी पढ़ें: अंबाती रायडू ने क्रिकेट से लिया सन्यास, विश्व कप के बाद ये दिग्गज खिलाड़ी भी 

इसके साथ ही बता दे कि खरीफ सीजन में 8 लाख 18 हजार 395 मीट्रिक टन उर्वरक जिलों में भण्डारण कर दी गई है, जिसमें एक लाख 59 हजार 294 मीट्रिक टन यूरिया, एक लाख 8 हजार 184 मीट्रिक टन डीएपी एनपीके 25 हजार 49 मीट्रिक टन, एमओपी 26 हजार 953 मीट्रिक टन तथा एसएसपी उर्वरक 39 हजार 163 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/KxZ7wzqI1eQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>