ग्रामोदय से भारत उदय योजना का समापन | Today ends of Bharat Uday Yojna from Gramodaya

ग्रामोदय से भारत उदय योजना का समापन

ग्रामोदय से भारत उदय योजना का समापन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : May 31, 2017/5:33 am IST

मध्यप्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना ग्रामोदय से भारत उदय योजना का बुधवार को सीहोर के अहमदपुर में समापन हो गया. समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल सीएम शिवराज सिंह चौहान जनसभा को संबोधित किए. सीएम शिवराज कार्यक्रम के बाद हितग्राहियों को चेक भी बाटें.

सीएम शिवराज ने अपने एक बयान में कहा- मध्य प्रदेश के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. 2022 तक प्रदेश में सभी गरीबों को घर देंगे.

.मप्र में हर गरीब को ज़मीन दी जाएगी

.कपिलधारा के तहत कुएं के लिए राशि दी जाएगी

.अब जो DPR बनेगा वो एक पेज का बनेगा

.मोदी जी  ने जनता को कई सौगातें दी

.खेती को फायदे का धंधा बनाएंगे

.खेल के मैदान के लिए भी राशि की स्वीकृति

.विकास करके जनता के पसीने की कमाई चुकाएंगे

.गांवों में ही बैठकर समस्या का हल होगा

.बेटियों के लिए कई योजनाएं बनाई है

.5 ज़िलों को ODF घोषित करता हूं

.गरीबों के पैसे सीधे उनके खाते में जाएंगे