LIVE UPDATE : चीन ने आतंकी अजहर को बचाया, राहुल ने मोदी सरकार की कूटनीति पर उठाए सवाल, भाजपा ने कहा- आपके परिवार की गलतियों को सुधार रहा है भारत | Today Latest Hindi News 14th March 2019 : Congress Targets PM As China Blocks Move On Masood Azhar Again

LIVE UPDATE : चीन ने आतंकी अजहर को बचाया, राहुल ने मोदी सरकार की कूटनीति पर उठाए सवाल, भाजपा ने कहा- आपके परिवार की गलतियों को सुधार रहा है भारत

LIVE UPDATE : चीन ने आतंकी अजहर को बचाया, राहुल ने मोदी सरकार की कूटनीति पर उठाए सवाल, भाजपा ने कहा- आपके परिवार की गलतियों को सुधार रहा है भारत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : March 14, 2019/8:01 am IST

नई दिल्ली। जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की भारत की कोशिशों पर एक बार फिर चीन ने पानी फेर दिया है। चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने वाले प्रस्ताव पर तकनीकी रोक लगा दी, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ‘‘1267 अल कायदा सैंक्शन्स कमेटी” के तहत अजहर को आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव 27 फरवरी को फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने लाया था।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन के अड़ंगे के बाद भारत में राजनीति शुरु हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार की विदेश नीति और कूटनीति पर सावाल उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया, उन्होंने कहा कि कमजोर मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से डरते हैं, चीन ने जब भारत के खिलाफ कदम उठाया तो उनके (मोदी) के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला, राहुल ने ट्वीट करते हुए आगे लिखा कि नरेंद्र मोदी की चायना को लेकर डिप्लोमेसी है, गुजरात में शी के साथ झूला झूलो, दिल्ली में शी को गले लगाओ और चीन में शी के सामने झुक जाओ।

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर भाजपा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अगर आपके परदादा (जवाहर लाल नेहरू) ने भारत की कीमत पर चीन को गिफ्ट नहीं दिया होता तो आज चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य नहीं होता, आपके परिवार द्वारा की गई गलतियों को भारत अब सुधार रहा है, भरोसा रखिए आतंकवाद के खिलाफ भारत जीतेगा, मोदी को छोड़ दीजिए और गुप्त तरीके से चीन के राजदूत के साथ मुलाकात करते रहिए।

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आंतकी मसूद अजहर को बचाने के लिए चीन द्वारा वीटो लगाने के कुछ समय बाद ही अमेरिका ने चीन को चेतावनी दी है, अमेरिका ने कहा है कि ‘यह चौथी बार है कि चीन ने ऐसा किया है। चीन को समिति को वह कार्य करने से नहीं रोकना चाहिए, जिसे सुरक्षा परिषद ने करने के लिए सौंपा है। अगर चीन अड़ंगा लगाता रहा तो जिम्मेदार सदस्यों देशों के सुरक्षा परिषद में अन्य एक्शन लेने पर मजबूर होने पड़ेगा। ऐसा नहीं होना चाहिए