आज से MP विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत, स्पीकर-डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव, शाम को BJP-कांग्रेस के विधायक दल की होगी बैठक | Today the budget session of MP Legislative Assembly will begin Speaker-deputy speaker will be elected

आज से MP विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत, स्पीकर-डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव, शाम को BJP-कांग्रेस के विधायक दल की होगी बैठक

आज से MP विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत, स्पीकर-डिप्टी स्पीकर का होगा चुनाव, शाम को BJP-कांग्रेस के विधायक दल की होगी बैठक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : February 22, 2021/1:50 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की आज शुरुआत हो रही है।  बजट सत्र 26 मार्च तक चलेगा, पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा। आज विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव भी होगा। BJP विधायक गिरीश गौतम निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे। गिरीश गौतम के अलावा किसी दूसरे विधायक ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। गिरीश गौतम रीवा के देवतालाब सीट से विधायक और BJP के वरिष्ठ नेता हैं ।
Read More: MBBS छात्र बन गया ठग! BSP में नौकरी लगाने के नाम पर लगाया लाखों का चूना, चढ़ा पुलिस के हत्थे

उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं।BJP उपाध्यक्ष पद अपने पास रखे जाने का  संकेत दे चुकी है।
Read More: एक ही दिन में 25 कोरोना मरीजों की मौत, इस प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 6971 नए संक्रमितों की पुष्टि

कल हुई सर्वदलीय बैठक में सदन सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा हुई थी। पूरे सत्र में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। बजट 2 मार्च को पेश होने की संभावना है। आज शाम साढ़े 7 बजे BJP और कांग्रेस के विधायक दलों की बैठक भी आयोजित है।

 
Flowers