शौचालय ल बना दिस रंध्नी खोली, कइसे डिजिटल बनही देश ? | Toilets made under Swacch Bharat Abhiyaan have been renovated to kitchen, yet we dream of digital in

शौचालय ल बना दिस रंध्नी खोली, कइसे डिजिटल बनही देश ?

शौचालय ल बना दिस रंध्नी खोली, कइसे डिजिटल बनही देश ?

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : November 8, 2017/6:50 am IST

रायपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालय को गांव की एक महिला ने रसोई घर में तब्दिल कर दिया है. ये दृश्य रायपुर से लगे गौंदी गांव की है.

ये भी पढ़ें- जीमीकंद की सब्ज़ी में लग गया छत्तीसगढ़िया तड़का, वीडियो देखे

तस्वीरों में देख सकते हैं शौचालय जहां टॉयलेट सीट होती है वहां एक बुजुर्ग महिला चूल्हा जला कर खाना बना रही हैं. ये कहना तो मुश्किल है कि आखिर महिला ने टॉयलेट को किचन में क्यों बदला. आखिर उन्हें क्या परेशानी थी. लेकिन ये तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में जिमीकंद के बाद बोइर ने बटोरी सुर्खियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर के गांव-गांव में शौचालय बनवाए गए. उद्देश्य था कि महिलाएं या लोग घर पर शौच करें, जिससे स्वच्छ भारत के सपनों पर पंख लग सके साथ ही महिला अपराधों में भी कमी आए. लेकिन मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन पर कई रोड़े आए. गांवों में शौचालय के नाम पर कई बड़े घोटाले उजागर हुए.

 

वेब डेस्क, IBC24