कल PM मोदी 1.75 लाख गरीबों को कराएंगे गृह प्रवेश, 18 तारीख को 20 लाख किसानों को दी जाएगी फसल बीमा की राशि | Tomorrow PM Modi will provide home entry to 1.75 lakh poor

कल PM मोदी 1.75 लाख गरीबों को कराएंगे गृह प्रवेश, 18 तारीख को 20 लाख किसानों को दी जाएगी फसल बीमा की राशि

कल PM मोदी 1.75 लाख गरीबों को कराएंगे गृह प्रवेश, 18 तारीख को 20 लाख किसानों को दी जाएगी फसल बीमा की राशि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : September 11, 2020/2:52 pm IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 12 तारीख को 11 बजे PM मोदी जी 1.75 लाख गरीबों को मकान में गृह प्रवेश कराएंगे। सीएम ने कहा कि 3 साल में मध्य प्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें: MP में आज रिकॉर्ड 2240 कोरोना मरीज मिले, 30 ने गंवाई जान, कुल संक्रमितों की संख्या 84 हजार के करीब

इसके साथ ही सीएम ने यह भी घोषणा की है कि 18 तारीख को 12 बजे प्रदेश के 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 4600 करोड़ रुपये फसल बीमा योजना के भेज दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: ठेकेदार की ‘आत्महत्या’ के सदमे में उसकी विधवा ने शॉपिंग मॉल से छलां…

इस दौरान शिवराज सिंह ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोलेते हुए कहा कि वे मेरी बेटियों की शादी के पैसे खा गए, मैं 25 हजार देता था, लेकिन उनकी सरकार में कहा गया कि 51 हजार दूंगा। शादियां बहुत हो गई, सालभर हो गया, कमलनाथ का पैसा नहीं आया। सीएम ने कहा कि ‘ये गद्दारी है या नहीं, धोखा है या नहीं’।

ये भी पढ़ें: ट्यूशन के बहाने मासूम छात्रा को ले गया घर, फिर शिक्षक ने दिया घिनौन…

बता दें कि आज ही केंद्रीय ​टीम किसानों की फसलों का निरीक्षण करने आयी है, जिसके बारे में सीएम ने टीम से सर्वे कर अतिशीघ्र किसानों को मुआवजा राशि देने की मांग की थी।