कल भाजपा में शामिल हो सकते हैं सचिन पायलट, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में लेंगे सदस्यता: सूत्र | Tomorrow Sachin Pilot may be Join BJP: Source

कल भाजपा में शामिल हो सकते हैं सचिन पायलट, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में लेंगे सदस्यता: सूत्र

कल भाजपा में शामिल हो सकते हैं सचिन पायलट, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में लेंगे सदस्यता: सूत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : July 12, 2020/5:08 pm IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट सोमवार को भाजपा का दामन थाम सकते हैं। बताया जा रहा है कि पायलट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम सकते हैं। यह खबर सूत्रों के हवाले मिली है।

Read More: डगमगाई गहलोत की कुर्सी! निर्दलीय और कांग्रेस के 30 MLA सचिन पायलट के संपर्क में, सीएम ने बुलाई विधायकों की बैठक: सूत्र

वहीं दूसरी ओर खबर यह भी है कि राजस्थान में गहराते राजनीतिक संकट के बीच सूबे के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की ये मुलाकात दिल्ली में हुई है। 40 मिनट तक चली ये मुलाकात ज्योतिरादित्य सिंधिया के आवास पर हुई। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जाने लगे हैं।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में 4 हजार के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, आज दो की मौत, 150 नए संक्रमित और 83 डिस्चार्ज

गौरतलब है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कल सुबह 10.30 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि अशोक गहलोत सरकार के विधायक सहित 30 से अधिक विधायक सचिन पायलट के समर्थन में आ गए हैं। इनमें कुछ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। इसके बाद गहलोत सरकार अल्पमत में आ गई है। खैर अब बैठक में सामने आएगी सचिन पायलट और अशोक गहलोत की तकरार क्या रंग लाती है?