राजधानी में आज रात 9 बजे से टोटल लॉकडाउन, आई कार्ड दिखाने पर मिलेगी छूट, इधर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, आलू की दो एजेंसी सील

राजधानी में आज रात 9 बजे से टोटल लॉकडाउन, आई कार्ड दिखाने पर मिलेगी छूट, इधर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, आलू की दो एजेंसी सील

Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
Published Date: September 21, 2020 8:16 am IST

रायपुर। राजधानी में आज रात 9 बजे से टोटल लॉकडाउन की घोषणा की गई है, लॉकडाउन में केवल दूध के लिए नि​र्धारित समय में अनुमति होगी, सुबह 6 बजे से 8 बजे तक और शाम 5 से 6:30 बजे तक दूध मिलेगा। दूध पार्लर और वितरण केंद्र फिजिकल डिस्टेंसिग के साथ बिक्री कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: आज से नक्सली सप्ताह शुरू, नक्सलियों ने पूर्व सहायक आरक्षक और एक ग्रामीण की हत्या की, बांधाटोला मु…

वहीं दूसरे जिलों से आने वालों को आई कार्ड दिखाना होगा,परीक्षा में शामिल होने और एडमिशन के लिए छात्र छात्राओं को आईकार्ड दिखाने पर आने जाने की अनुमति मिलेगी, मीडिया कर्मियों को आईकार्ड दिखाने पर आने जाने की अनुमति मिलेगी, ​अस्पताल-पैथोलॉजी लैब जाने की अनुमति होगी, केवल जरुरी सेवाओं के लिए पेट्रोल मिलेगा।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने किया जगदलपुर से हवाई सेवा का शुभारंभ, बोले- ‘बस्…

वहीं राजधानी के भनपुरी में लॉकडाउन के पहले खाद्य विभाग टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आलू एजेंसी को सील कर दिया है, ये एजेंसियां मनमाने दाम पर आलू बेच रही थी,शीतल एजेंसी और प्रदीप एजेंसी पर कार्रवाई की गई है, 1400 की बोरी को 2000 में बेचा जा रहा था। मनमाने रेट पर आलू की ब्रिकी पर लोगों ने इसकी शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें:  आज रात से सरगुजा के इन नगरीय निकायों में 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन, क…

लेखक के बारे में

लेखक डॉ.अनिल शुक्ला वर्ष 2019 से छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में सीनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर और शिफ्ट इंचार्ज हैं। वर्ष 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट, सतना, मध्यप्रदेश से पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। इसके पहले महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ से एम.एससी इन इलेक्ट्रानिक मीडिया (M.sc EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान पर आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इनके अलावा गुरूघासीदास विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। लेखक ने पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मासकम्यूनिकेशन (PGDJMC) और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलेपमेंट (PGDRD) विषय में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। लेखक ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता निभाया है। तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। लेखक को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।