आ गए पूरे आंकड़े, छत्तीसगढ़ में कुल 71.48 प्रतिशत मतदान, 2014 के चुनाव से इतने फीसदी ज्यादा | total of 71.48 percent voting took place in Chhattisgarh

आ गए पूरे आंकड़े, छत्तीसगढ़ में कुल 71.48 प्रतिशत मतदान, 2014 के चुनाव से इतने फीसदी ज्यादा

आ गए पूरे आंकड़े, छत्तीसगढ़ में कुल 71.48 प्रतिशत मतदान, 2014 के चुनाव से इतने फीसदी ज्यादा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : April 24, 2019/1:41 pm IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसढ़ में कुल मतदान 71.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह 2014 के चुनाव से 2.09 प्रतिशत मतदान अधिक है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सर्वाधिक मतदान कोरबा में हुआ है। जबकि रायपुर के अवंति विहार स्थित बूथ में सबसे कम मतदान हुआ है।

उन्होंने बताया कि भरतपुर-सोनहत के 5 और बैकुंठपुर के एक केंद्र में 100 फीसदी मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद से मतदान संपन्न होते तक 9 करोड़ 32 रुपए, 7111 लीटर शराब जब्त की गई। वहीं 565 शिकायतें अधिकारियों के खिलाफ आईं, इनमें से 350 पर कार्रवाई कई गई और 215 को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। बता दें कि तीसरे चरण के मतदान के तहत छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ था। मंगलवार शाम तक आए आंकड़ों के मुताबिक सात सीटों पर कुल 68.25 प्रतिशत वोटिंग हुई।

यह भी पढ़ें :  पुनीत गुप्ता की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनी दोनों पक्षों की दलील, जल्द आ सकता है फैसला 

लेकिन मतदान का यह आंकड़ा बुधवार को इसलिए बढ़ गया क्योंकि दूरस्थ मतदान केंद्रों से मतदान दल मंगलवार देर रात तक मुख्यालत लौटते रहे। गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में 69.09 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, लोकसभा चुनाव 2019 में 1,27,13,816 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 64,16,252 पुरूष, 62,96, 992 महिलाएं और 527 थर्ड जेंडर शामिल हैं।