व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कड़ी कार्रवाई की मांग | traders paid tribute to the martyrs of Pulwama by keeping the shops closed

व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कड़ी कार्रवाई की मांग

व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कड़ी कार्रवाई की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : February 16, 2019/11:34 am IST

भानुप्रतापपुर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि देने भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंदल के व्यापारियों ने शनिवार को अपनी दुकानें बंद रखी। व्यापारियों ने नगर में रैली निकाल आतंकी हमले का विरोध करते हुए पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर हाइवे पर सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों के किए गए हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के विरोध में भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंदल के व्यापारी आज सुबह से एकजुट होने लगे थे।

यह भी पढ़ें : भविष्य में आने वाले हैं निजता और आर्थिक अपराध से जुड़े मामले, सभी जज हो जाएं तैयार : मप्र चीफ जस्टिस 

इसके बाद व्यापारियों ने जवानों की याद में एक दिन दुकान बंद रखने का फैसला किया और सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।