18 जुलाई से 27 जुलाई तक 10 दिनों के लिए रद्द और प्रभावित रहेंगी कई ट्रेनें | Train Route:

18 जुलाई से 27 जुलाई तक 10 दिनों के लिए रद्द और प्रभावित रहेंगी कई ट्रेनें

18 जुलाई से 27 जुलाई तक 10 दिनों के लिए रद्द और प्रभावित रहेंगी कई ट्रेनें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : July 6, 2018/7:52 am IST

रायपुर। बिलासपुर मंडल के कोतरलिया और जामगांव स्टेशनों के यार्ड के आधुनिकीकरण और तीसरी रेल लाइन परियोजना को यार्ड से जोड़ने का काम शुरू होने के चलते 18 जुलाई से 27 जुलाई तक 10 दिन कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।     

ये भी पढ़ें- शिवनाथ-इंटरसिटी एक्सप्रेस इतवारी से चलेगी, एक महीने नागपुर स्टेशन नहीं जाएगी 

रद्द की गई गाड़ियां:-

1. दिनांक 18 जुलाई से 27 जुलाई 2018 तक (कुल 10 दिन) गाडी संख्या 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर, रद्द रहेगी।      

आंशिक रद्द/गंतव्य से पहले समाप्त की गई गाड़ियां:-   

1.दिनांक 18 जुलाई से 27 जुलाई 2018 तक (कुल 10 दिन) गाडी संख्या 58117/58118 झारसुगुडा-गोंदिया-झारसुगुडा पैसेंजर झारसुगुडा-बिलासपुर -झारसुगुडा के मध्य मध्य रदद रहेगी। उपरोक्त अवधि में इस गाड़ी का परिचालन बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य निर्धारित समयानुसार की जाएगी।  

2. दिनांक 18 जुलाई से 27 जुलाई 2018 तक (कुल 10 दिन) गाडी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर, झारसुगुडा-बिलासपुर -झारसुगुडा के मध्य मध्य रदद रहेगी। उपरोक्त अवधि में इस गाड़ी का परिचालन टाटानगर-झारसुगडा-टाटानगर के मध्य निर्धारित समयानुसार की जाएगी।     

3. दिनांक 18 जुलाई से 27 जुलाई 2018 तक (कुल 10 दिन) गाडी संख्या 58111/58112 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर पैसेंजर, झारसुगुडा-इतवारी-झारसुगुडा के मध्य मध्य रदद रहेगी। उपरोक्त अवधि में इस गाडी का परिचालन टाटानगर-झारसुगडा-टाटानगर के मध्य निर्धारित समयानुसार की जाएगी।    

ये भी पढ़ें- 

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए विशेष सुविधा-

1. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 18 जुलाई से 27 जुलाई 2018 तक (कुल 10 दिन) गाड़ी संख्या 12834 हावडा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगुडा एवं रायगढ के बीच पैसेंजर बनाकर चलायी जायेगी।

2. इसी प्रकार दिनांक 18 जुलाई से 27 जुलाई 2018 तक (कुल 10 दिन) गाडी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को चाम्पा एवं झारसुगुडा के बीच पैसेंजर बनाकर चलायी जायेगी।

 

वेब डेस्क, IBC24