1 जून से राजधानी से शताब्दी एक्सप्रेस सहित चलेंगी ये ट्रेनें, 48 ट्रेनों का होगा आवागमन | Train Starts From June 1, 2020

1 जून से राजधानी से शताब्दी एक्सप्रेस सहित चलेंगी ये ट्रेनें, 48 ट्रेनों का होगा आवागमन

1 जून से राजधानी से शताब्दी एक्सप्रेस सहित चलेंगी ये ट्रेनें, 48 ट्रेनों का होगा आवागमन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : May 28, 2020/12:25 pm IST

भोपाल: लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने 200 ट्रेनों का परिचलन शुरू करने का फैसला लिया है। वहीं, रेलवे ने यात्रियों को सफर के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच भोपाल रेल मंडल ने निर्देश जारी करते हुए बताया है कि भोपाल स्टेशन से दो ट्रेनों का परिचलन होगी, जिसमें भोपाल एक्सप्रेस,और हबीबगंज-जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस शमिल हैं। भोपाल मंडल से 48 ट्रेनों का आवागमन होगा।

Read More: 1 जून से पटरी पर दौड़ेंगी ये 200 ट्रेनें, सफर से पहले जान लें कहां-कहां रुकेंगी और कितने बजे चलेंगी

रेलवे की गाइडलाइन

  • सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के स्टेशन के अंदर जाने और बाहर आने के लिए अलग अलग गेट होंगे।

  • मास्क पहना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

  • गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक कन्फर्म टिकट होने पर ही स्टेशन तक पहुंचने और स्टेशन में दाखिल होने की अनुमति मिलेगी।

  • रेलवे की ओर से ट्रेनों में जिन भी यात्रियों को किसी भी कोटे के तहत छूट मिलती है वो मिलती रहेगी। रेलवे सीमित संख्या में रिजर्वेशन काउंटर खोलेगा जहां से टिकट बुक करायी जा सकेगी।

  • दिव्यांगों की केवल 4 श्रेणियों और रोगी यात्रियों की 11 श्रेणियों में छूट का लाभ मिलेगा।

  • टिकट कैंसिलेशन के लिए रेलवे की ओर से 2015 में घोषित किए गए नियम ही लागू होंगे।

  • यदि यात्री को कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा की इजाजत नहीं दी जाती है तो किराया रिफंड किया जाएगा।

  • किसी भी गाड़ी के किराए में खाने पीने का पैसा शामिल नहीं किया जा रहा है।

  • यात्री प्री पेड भोजन बुक नहीं कर कर सकेंगे। ई कैटरिंग की सुविधा भी नहीं होगी।

  • आईआरसीटीसी कुछ ट्रेनों में ही पैसे लेकर खाने पीने की सुविधा देगा। खाना और पीने का पानी सीलबंद मिलेगा।

  • रेलवे यात्रियों को अपना खाना पीने लेकर चलने की सलाह दे रहा है।

  • फूड प्लाजा और जलपान गृह आदि में पकाया जाने वाला खाने पीने का सामान ले जाने दिया जाएगा।

  • रेलवे ने यात्रियों को कम से कम समान लेकर चलने की सलाह दी है।

  • ट्रेन के एसी कोच में तापमान कंट्रोल रखा जाएगा।

  • ट्रेन में यात्रियों को चादर, तौलिया और कंबल नहीं मलेगा। ऐसे में अपना लेनिन लेकर आएं।