20 आईपीएस अफसरों के तबादले, पांच जिलों के एसपी भी बदले गए | Transfers of 20 IPS officers

20 आईपीएस अफसरों के तबादले, पांच जिलों के एसपी भी बदले गए

20 आईपीएस अफसरों के तबादले, पांच जिलों के एसपी भी बदले गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : January 18, 2019/3:17 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार पुलिस महकमे में सर्जरी हुई है। राज्य सरकार ने गुरुवार को 20 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। भोपाल डीआईजी धर्मेंद्र सिंह चौधरी को हटाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। उनकी जगह बालाघाट रेंज के डीआईजी इरशाद वली को भोपाल लाया गया है। इसके साथ ही 5 जिलों के एसपी भी बदले गए हैं।

पढ़ें-मप्र विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से, चार बैठकें होंगी, पेश होगा लेखानुदान

एसटीएफ में एडीजी एसडब्ल्यू नकवी को एडीजी प्रशासन बनाया गया है। वहीं अनुराधा शंकर को एडीजी प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी संदीप भूरिया को सहायक परिवहन आयुक्त बनाया गया है वे भौंरी स्थित पुलिस अकादमी में एएसपी के तौर पर पदस्थ थे। सरकार ने 3 IAS अफसरों के भी तबादले किये हैं।