ट्रेन से करते थे गांजे की तस्करी, ट्रेन अटेंडर सहित तीन गिरफ्तार | tren se karte the ganje ki taskari

ट्रेन से करते थे गांजे की तस्करी, ट्रेन अटेंडर सहित तीन गिरफ्तार

ट्रेन से करते थे गांजे की तस्करी, ट्रेन अटेंडर सहित तीन गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : September 23, 2017/12:06 pm IST

भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने एपी एक्सप्रेस ट्रेन से विशाखापट्टनम से गांजे की तस्करी करने वाले एसी कोच के अंटेंडर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो लाख रुपये कीमत का करीब 21 किलो गांजा बरामद किया गया है। दरअसल क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की रामकुमार वर्मा नाम का एपी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच का अटेंडर गांजे की खेप लेकर विशाखापट्टनम से भोपाल आ रहा है और गांजे की सप्लाय भोपाल में सुभाष गौरेल और मन्नू गौरेल को प्लेट फार्म नंबर एक पर करने वाला है।

खिलौनों में छिपाकर ला रहे थे गांजा, पुलिस ने किया जब्त

जैसे ही अटेंडर इन दोनो को गांजे की खेप देने लगा, क्राइम ब्रांच पुलिस ने इन्हे रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इनके द्वारा कितने दिनो से यह तस्करी की जा रही थी और कहां कहां यह गांजा सप्लाई कर रहे थे। एएसपी के मुताबिक जिस रूट से ये गांजे की खेप आई है वहां से पहले भी कई बार बड़ी मात्रा में गांजा आता रहा है, ऐसे में नेटवर्क के खुलासे के लिए विशाखापटनम पुलिस से भी मदद ली जा रही है। वहीं होशंगाबाद से भोपाल डिलेवरी लेने आए आरोपियों के बाकी साथियों की भी तलाश की जा रही है।

ढ़ाई करोड़ कीमत का गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार