आजादी के बाद पहली बार मिनपा में लहराया तिरंगा, पहली बार ध्वजारोहण देख ग्रामीणों में भी दिखा उत्साह | Tricolor hoisted in Minpa for the first time after independence

आजादी के बाद पहली बार मिनपा में लहराया तिरंगा, पहली बार ध्वजारोहण देख ग्रामीणों में भी दिखा उत्साह

आजादी के बाद पहली बार मिनपा में लहराया तिरंगा, पहली बार ध्वजारोहण देख ग्रामीणों में भी दिखा उत्साह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : January 26, 2021/9:46 am IST

सुकमा, छत्तीसगढ़। नक्सलियों के सबसे अधिक प्रभाव वाले सुकमा जिले के मिनपा इलाके में आज़ादी के बाद पहली बार ग्रामीणों के साथ सुरक्षाबलों ने तिरंगा लहराया और भारत माता की जय के नारे लगे।

पढ़ें- लाल किले में किसानों ने फहराया अपना झंडा, ट्रैक्टर …

दरअसल सीआरपीएफ डीआईजी योज्ञान सिंह और एसपी कन्हैया लाल ध्रुव के नेतृत्व में हाल मे मिनपा मे नया कैम्प खोला गया है, जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्रामीणों के साथ सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन, सेकेंड बटालियन, कोबरा 206 बटालियन, एसटीएफ़ एवं डीआरजी के जवानों ने ध्वजारोहण किया।

पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर राजधानी में तांडव! चिंतामणि चौक में…

गणतंत्र दिवस पर पहली बार ध्वजारोहण होने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल बन गया।