छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने पहले छोड़ी पढाई फिर जिंदगी छोड़ने का प्रयास, दबंग युवक के खौफ से पुलिस को भी नही दी सूचना | Troubled by molestation, the minor left his studies and then tried to leave his life

छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने पहले छोड़ी पढाई फिर जिंदगी छोड़ने का प्रयास, दबंग युवक के खौफ से पुलिस को भी नही दी सूचना

छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने पहले छोड़ी पढाई फिर जिंदगी छोड़ने का प्रयास, दबंग युवक के खौफ से पुलिस को भी नही दी सूचना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : October 16, 2019/8:34 am IST

सतना। देश प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध रूकने का नाम नही ले रहे हैं, तमाम जागरूरकता और तमाम शासकीय और सामाजिक प्रयासों के बाद भी महिलाएं अब भी अपमानित हो रही हैं, हिंसा का शिकार हो रही हैंं। उन्हे हीन भावना से देखा जा रहा है और उन्हे आज भी उपभोग की वस्तु समझा जा रहा है। यही कारण है कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारों के ​बीच भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। यही कारण है कि वे आत्महत्या तक करने के लिए मजबूर हो रही हैं।

यह भी पढ़ें — जोगी जाति मामला,हाईकोर्ट में नेताम की तरफ से जवाब पेश, कल हस्तक्षेप याचिका पर होगी सुनवाई

जानकारी के अनुसार उचेहरा थाने के रगला गांव में छेड़छाड़ से परेशान एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया है। किशोरी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके पहले किशोरी ने छेड़छाड़ से तंग आकर पढ़ाई भी छोड़ चुकी है।

यह भी पढ़ें — झूठी रिपोर्ट की बात कहकर आरोपी युवक ने भी खाया जहर, कल छात्रा ने जहर पीकर की थी आत्महत्या की कोशिश

किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप गांव के दबंग युबक शिब्बू सिंह पर लगा है। बताया जा रहा है कि युवक दो साल से नाबालिग को परेशान कर रहा था। लेकिन हद तो तब हो गई जब छेड़छाड़ इस हद तक बढ़ गया कि नाबालिग का आत्महत्या तक करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इतना कुछ होने के बाद भी किशोरी के परिजन दबाव में और दंबगों की डर से पुलिस के पास एफआईआर तक दर्ज नही कराने गए। पीड़ित परिवार जन दबंगों से ​इस कदर डरे हुए हैं कि इस घटना को होते देखते रहे ले​किन पुलिस को सूचना नही दी।

यह भी पढ़ें — मिलावटखोरी पर मंत्री सिलावट ने कहा, प्रदेश से मिलावट के नासूर के खत्म किया, प्रदेश में पहली बार हो रही इतनी बड़ी कार्रवाई

<iframe width=”1071″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/fb1pKu5McWQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers