सुरंग बन गई 200 लोगों की समाधि, उत्तर कोरिया में हादसा | Tunnel became 200 people's tomb

सुरंग बन गई 200 लोगों की समाधि, उत्तर कोरिया में हादसा

सुरंग बन गई 200 लोगों की समाधि, उत्तर कोरिया में हादसा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : October 31, 2017/12:08 pm IST

 

उत्तर कोरिया में एक परमाणु परीक्षण स्थल के पास सुरंग ढ़हने से कम से कम 200 लोगों की मौत की ख़बर है। बताया जाता है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने 3 सितंबर को 100 किलोटन के हाइड्रोजन बम का परीक्षण कराया था और यही परीक्षण इस हादसे का कारण भी बना।

ये भी पढ़ें- जब डस्टबिन की पूजा करने लगे लोग

रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा पर अमेरिका द्वारा गिराए गए परमाणु बम से सात गुणा ज्यादा शक्तिशाली था। जिस सुरंग के ढ़हने से 200 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, वो सुरंग इसी परीक्षण स्थल के पास है।

ये भी पढ़ें- भोपाल का बच्चा कमलेश का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर दिखी संवेदनहीनता

जापानी टीवी चैनल असाही के मुताबिक पिछले परीक्षण के नतीजों की परवाह किए बिना किम जोंग ने सुरंग बनाने का आदेश दिया था। परीक्षण के कारण ज़मीन में दरार आई हुई थी, जो सुरंग खोदे जाने के दौरान और गहरा गई और नतीजा ये हुआ कि सुरंग ही ढह गई।

ये भी पढ़ें- विवेकानंद की मूर्ति को असमाजिक तत्वों ने किया खंडित

बताया जाता है कि करीब 100 लोग सुरंग खोदे जाने के दौरान हुए हादसे के शिकार बन गए, जिसके बाद उन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया गया। ये बचाव अभियान भी हादसे का शिकार हो गया और राहत-बचावकर्मी भी सुरंग में दब गए।

 

वेब डेस्क, IBC24