IBC24 की खबर का असर: निलंबित हुए आवदकों से पैसे मांगने वाले दो आरक्षक, थाना प्रभारी पर भी गिरी गाज | Two Constable suspended who demand money to applicant in Gwalior

IBC24 की खबर का असर: निलंबित हुए आवदकों से पैसे मांगने वाले दो आरक्षक, थाना प्रभारी पर भी गिरी गाज

IBC24 की खबर का असर: निलंबित हुए आवदकों से पैसे मांगने वाले दो आरक्षक, थाना प्रभारी पर भी गिरी गाज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : January 23, 2020/7:28 am IST

ग्वालियर: थाने में आवेदन का रिसिप्ट के बदले आवेदकों से पैसे मांगने वाले दो आरक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आईजी राजबाबू सिंह ने दोनों को निलंबित करने का आदेश दिया है। वहीं, बहोड़ापुर थाना टीआई वाईपीएस तोमर को लाइन अटैच करने का ​आदेश दिया है। बता दें सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ​हामरे चैनल IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था। IBC24 की खबर के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद आईजी राजबाबू सिंह ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।

Read More: केंद्रीय ​मंत्री संजीव बालियान का बड़ा बयान, कहा- JNU-जामिया में सबका इलाज कर देंगे, बस यूपी को 10 प्रतिशत आरक्षण दे दीजिए

गौरतलब है कि होड़ापुर थाने में पदस्थ आरक्षक बजरंग सिंह ओर प्रशांत सिंह का है। बताया जा रहा है दोनों ने थाने में दिए गए आवेदन का रिस्पिट देने के बदले आवेदकों से पैसे की मांग की थी। इसी दौरान किसी ने दोनों आरक्षकों का पैसा लेते हुए वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद दोनों आरक्षकों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा था।

Read More: खुशखबरी! सरकार जल्द कर सकती है इनकम टैक्स में भारी छूट का ऐलान, ऐसा है प्रस्ताव, जानिए..