Watch Video: कटघरे में पुलिस प्रशासन, खुलेआम बाइक चालकों से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए आरक्षक और ASI | Two Police captured in camera while taking bribe to bike riders

Watch Video: कटघरे में पुलिस प्रशासन, खुलेआम बाइक चालकों से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए आरक्षक और ASI

Watch Video: कटघरे में पुलिस प्रशासन, खुलेआम बाइक चालकों से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए आरक्षक और ASI

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : July 17, 2019/12:10 pm IST

जशपुर: शहर में इन दिनों पुलिस के दो जवानों का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियों ने पुलिस प्रशासन को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है। वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस का एक जवान और जिला पुलिस का एक जवान बाइक चालकों से पैसे लेते दिखाई दे रहे हैं। दोनों पुलिसकर्मी बकायदा वर्दी में ​हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि एएसआई और एक आरक्षक जशपुर के महाराजा चौक में बाईक सवारों से 100 रूपए ले रहे हैं। मामले की जानकारी होने पर जशपुर एसपी शंकर बघेल ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

Read More: सीएम कमलनाथ को बम से उड़ाने की धमकी का मामला, आरोपी युवक ने मांगी माफी, कहा- सरपंच-सचिव के कारनामों से था खफा

मामले को लेकर जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकर बघेल ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था।वीडियो में आरक्षक बालेश्वर बघेल मोटर सायकल में बैठकर किसी अज्ञात व्यक्ति से पैसे ले रहे थे और उनके पीछे सहायक उप निरीक्षक अन्थ्रेस किंडो बैठे हुए हैं।

Read More: विचाराधीन कैदियों ने खत्म की भूख हड़ताल, जेल प्रशासन के इस नियम के खिलाफ थे दो दिन से अनशन पर

एसपी ने प्रथम दृष्टया इसे घोर कदाचरण का परिचायक होना पाया, जिससे पुलिस की छवि धूमिल होना बताया। सहायक उप निरीक्षक अन्थ्रेस किंडो और आरक्षक बालेश्वर बघेल यातायात शाखा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र जशपुर में अटैच किया गया है। एसपी ने डीएसपी विकास पाटले को जांच अधिकारी बनाते हुए प्रकरण की प्रारंभिक जांच कर 7 दिवस के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

Read More: सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड प्लेइंग इलेवन में धोनी को नहीं मिली जगह, टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का नाम गायब

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/nTlpOYbmc70″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers