यूके सरकार ने वर्क वीजा की सीमा खत्म की, भारतीय मूल के पीएचडी डिग्रीधारकों को मिलेगा फायदा | UK government finishes work visa,Beneficiaries of Indian-origin PhD degree holders

यूके सरकार ने वर्क वीजा की सीमा खत्म की, भारतीय मूल के पीएचडी डिग्रीधारकों को मिलेगा फायदा

यूके सरकार ने वर्क वीजा की सीमा खत्म की, भारतीय मूल के पीएचडी डिग्रीधारकों को मिलेगा फायदा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : March 15, 2019/6:40 am IST

लंदन। विदेशी पीएचडी डिग्रीधारकों को यूके सरकार वीजा की संख्या की सीमा खत्म करने जा रही है। इससे भारतीय मूल के पीएचडी डिग्री वालों को फायदा मिलेगा। इसका ऐलान यूके के चांसलर फिलिप हैमंड ने एक बजट अपडेट के दौरान किया।

ये भी पढ़ें: टेरर फंडिंग, अलगाववादी नेता दिल्ली तलब, एनआईए करेगी पूछताछ, समन जारी

हैमंड ने हाउस ऑफ कॉमन्स को कहा कि ‘ब्रिटेन को तकनीकी क्रांति के अगुआ बनाए रखना हमारी योजना का प्रमुख स्तंभ है। इससे हमारी अर्थव्यवस्था का कायाकल्प हो रहा है। हम पीएचडी लेवल की नौकरियों के लिए वीजा की संख्या की सीमा खत्म कर देंगे।’

ये भी पढ़ें:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर पहुंचे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया स्वागत

यूके में अभी वीजा नियमों में टियर 2 स्किल्ड वर्कर्स सेक्शन के तहत सीमित संख्या में वीजा जारी किए जाते हैं। यूके की सरकार 2021 तक नया सिस्टम लागू कर स्किल्ड वर्कर्स के लिए वीजा की संख्या की सीमा पूरी तरह खत्म करना चाहती है।