मार्केट में आए दो अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप, 15 मिनट चार्जिंग में 2 घंटे का बैकअप | Ultra Slim Laptop:

मार्केट में आए दो अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप, 15 मिनट चार्जिंग में 2 घंटे का बैकअप

मार्केट में आए दो अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप, 15 मिनट चार्जिंग में 2 घंटे का बैकअप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 11:37 AM IST, Published Date : June 30, 2018/11:13 am IST

देश में जरुरत के हिसाब मार्केट में लैपटॉप के कई वेरिएंट उपलब्ध हैं। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच लैपटॉप और ज्यादा खूबियों के साथ स्लिम होते जा रहे हैं। मार्केट में इनकी डिमांड भी तेजी से बढ़ी है। इसी बीच लेनेवो इंडिया ने भी अपने अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप की रेंज में नए फीचर के साथ दो लैपटॉप लॉन्च किया है।  आइडियापैड ‘530एस’ और आडियापैड ‘330एस’ की कीमतें क्रमश: 67,990 रुपये और 35,990 रुपये हैं। दोनों ही लैपटॉप विंडोज 10 पर रन करते हैं। लैपटॉप को लेनेवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स के साथ ही क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और ईजोन जैसे मल्टीब्रांड स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। 

आइडियापैड ‘530एस’ के फीचर्स

आइपैड ‘530 एस’ में आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसर्स, 8जीबी DDR4 रैम, 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज और आठ घंटे तक बैटरी चलने की क्षमता है। इस डिवाइस में धातु का इस्तेमाल किया गया है और इसकी बैटरी को महज 15 मिनट चार्ज करने पर दो घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका वजन 1.49 किलोग्राम है और इसकी मोटाई 16.4 मिलमीटर है।

डिवाइस में 3.40Ghz फ्रीक्वेंसी के साथ आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5-8250U प्रोसेसर, 14 इंच फुल एचडी (1080*1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले फीचर और एचडीडी/एसएसडी स्टोरेज के विकल्प हैं। बेहतरीन आवाज के अनुभव के लिए लैपटॉप में हर्मन स्पीकर और डोल्बी ऑडियो की सुविधा दी गई है। डिवाइस में वाई-फाई 2*2 एसी, ब्लुटूथ 4.1, यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी 3.0 पोर्ट और 4 इन 1 कार्ड रीडर के विकल्प दिए गए हैं। गेम में दिलचस्पी रखने वाले लैपटॉप में 2जीबी एनवीडिया MX 150 का ऑप्शन चुन सकते हैं।

आइडियापैड ‘330 एस’ के फीचर्स

आइपैड ‘330 एस’ 14 इंच और 15.6 इंच के में उपलब्ध है और इसे विद्यार्थियों और लंबी यात्रा करने वाले पेशेवरों के लिए डिजाइन किया गया है। इसका वजन 1.87 किलोग्राम है। लैपटॉप का ऊपरी हिस्सा धातु का बना है और परंपरागत लैपटॉप से से 24 फीसद हल्का है। डिवाइस में 4.00Ghz फ्रीक्वेंसी के साथ आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर i7-8550U प्रोसेसर, 15.6 फुल एचडी (1080*1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले फीचर और एचडीडी/एसएसडी स्टोरेज के विकल्प हैं। इसकी बैटरी में 7 घंटे तक चलने की क्षमता है। इसकी बैटरी को महज 15 मिनट चार्ज करने पर दो घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

आइपैड ‘330 एस’ में 8जीबी DDR4 रैम और 1टीबी 7MM 5400 RPM HDD की मेमरी है। गेम खेलने वालों के लिए लैपटॉप में 4जीबी का ग्राफिक भी दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में वाई-फाई 1*1, ब्लुटूथ 4.1, यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी 3.0 और 4 इन 1 कार्ड रीडर के विकल्प दिए गए हैं। यह लैपटॉप सिर्फ प्लैटिनम ग्रे रंग में मौजूद है। इसमें डोल्बी साउंड का मजा भी लिया जा सकता है।

 

वेब डेस्क, IBC24