पीएम मोदी के रहते तक राम जन्म भूमि पूजन स्थान पर नहीं जाएंगी उमा भारती, कहा- सरयू के किनारे करूंगी आरती | Uma Bharti will not go to Ram Janmabhoomi worship place till PM Modi Said- I will do Aarti on the banks of Saryu

पीएम मोदी के रहते तक राम जन्म भूमि पूजन स्थान पर नहीं जाएंगी उमा भारती, कहा- सरयू के किनारे करूंगी आरती

पीएम मोदी के रहते तक राम जन्म भूमि पूजन स्थान पर नहीं जाएंगी उमा भारती, कहा- सरयू के किनारे करूंगी आरती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : August 3, 2020/8:17 am IST

नई दिल्ली । अयोध्या में पांच अगस्त को मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के लिये तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे।

राम मंदिर आंदोलन की प्रमुख चेहरा रही बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को कार्यक्रम में सम्मिलित होने न्योता मिला है। इस बीच उमा भारती ने बड़ा ऐलान किया है। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए तैयारियां जारी हैं। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर भूमि पूजन करेंगे, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बीजेपी नेताओं के कोरोना के चपेट में आने से पार्टी में चिंताजनक माहौल है। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी ट्वीट कर कहा है कि वो अयोध्या के भूमि पूजन कार्यक्रम में तो आएंगी, लेकिन मंदिर स्थल पर ना रहकर सरयू नदी के तट पर रहेंगी।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">मैंने PMO और
न्यास के सदस्यों को सूचित कर दिया है कि शिलान्यास वाले दिन मैं अयोध्या
में उपस्थित रहूंगी पर शिलान्यास के स्थान से दूर। मैं परसों सरयू के
किनारे आरती करूंगी जब प्रधानमंत्री जी कार्यक्रम समाप्त करके वहां से
जाएंगे तब मैं वहां पहुंच जाऊंगी: भाजपा नेता उमा भारती, म.प्र. <a
href="https://t.co/9Q5Jb1cAQn">pic.twitter.com/9Q5Jb1cAQn</a></p>&mdash;
ANI_HindiNews (@AHindinews) <a
href="https://twitter.com/AHindinews/status/1290178076463083520?ref_src=twsrc%5Etfw">August
3, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर इंटर डिस्ट्रिक्ट आवागमन के लिए मिली छूट, इस राज्य की स…

सोमवार सुबह उमा भारती ने कई ट्वीट किए, उन्होंने लिखा कि कल जब से मैंने अमित शाह जी और बीजेपी के अन्य नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने का सुना, तभी से अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों खासकर पीएम मोदी के लिए चिंतित हूं। इसीलिये मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मैं अयोध्या में सरयू के किनारे पर रहूंगी।

उमा भारती ने कहा कि मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी, कल शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं, ऐसी स्थिति में जहां पीएम मोदी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित होंगे मैं उस स्थान से दूर रहूंगी। उमा भारती ने स्पष्ट किया है कि वे पीएम मोदी के चले जाने के बाद ही पूजन स्थान पर रामलला के दर्शन करेंगी।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">कल जब से मैंने
श्री <a
href="https://twitter.com/AmitShah?ref_src=twsrc%5Etfw">@AmitShah</a>
जी तथा <a
href="https://twitter.com/BJP4UP?ref_src=twsrc%5Etfw">@BJP4UP</a>
के नेताओं के बारे में कोरोना पोज़िटिव होने का सुना तभी से मै अयोध्या
में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिये ख़ासकर <a
href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi</a>
जी के लिये चिंतित हूँ ।</p>&mdash; Uma Bharti (@umasribharti)
<a
href="https://twitter.com/umasribharti/status/1290116608296280068?ref_src=twsrc%5Etfw">August
3, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- इधर बहन ने भेजी राखी, उधर तिरंगे में लिपटकर आया भाई का पार्थिव शरीर…

उमा भारती ने लिखा कि मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों और पीएमओ को जानकारी दे दी है, कि पीएम मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम के वक्त उपस्थित समूह की सूची से मेरा नाम अलग कर दें।