यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस पलटी, सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती, 7 यात्रियों की हालत गंभीर | Uncontrolled bus loaded with about 35 passengers, in all injured district hospital recruitment, 7 passengers serious condition

यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस पलटी, सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती, 7 यात्रियों की हालत गंभीर

यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस पलटी, सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती, 7 यात्रियों की हालत गंभीर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : August 2, 2019/7:00 am IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में लगातार सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। इसी बीच शुक्रवार को अनियंत्रित होकर यात्री बस पलट गई है। बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ योजना का असर, कलेक्टर भरत यादव ने गांव जाकर सुनी जनता की 

बता दे कि यात्री बस छिंदवाड़ा से चांद जा रही थी, जहां बीसापुर गांव के पास अनियंत्रित होकर बस पलट गई है। बताया जा रहा है कि 7 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं 2 महिलाओं की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- ‘कांग्रेस के मंत्री जमीन पर नहीं, सत्ता के लोभ में मदमस्त हो गई 

इधर छिंदवाड़ा में लगातार सड़क हादसों में मौतों का सिलसिला जारी है। इससे पहले मंगलवार को नागपुर रोड पर चंदन गांव के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हवाई पट्टी की ओर से ये दोनों छिंदवाड़ा जा रहे थे, तभी इनकी बाइक स्लिप होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/BDBMPPrq3kE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>