‘कायाकल्प योजना’ के तहत जिले के 10 अस्पतालों को पुरस्कार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया पुरस्कृत, सीएचसी गुढ़ियारी राज्य में प्रथम | Under 'Kayakalp Yojana' award to 10 hospitals in the district

‘कायाकल्प योजना’ के तहत जिले के 10 अस्पतालों को पुरस्कार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया पुरस्कृत, सीएचसी गुढ़ियारी राज्य में प्रथम

‘कायाकल्प योजना’ के तहत जिले के 10 अस्पतालों को पुरस्कार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया पुरस्कृत, सीएचसी गुढ़ियारी राज्य में प्रथम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : January 12, 2021/2:36 pm IST

रायपुर। जिले के 10 अस्पतालों को आज कायाकल्प योजना के तहत पुरस्कार दिया गया… केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वर्चुअल तरीके से पुरस्कृत किया….केंद्रीय मंत्री, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढ़ियारी को राज्य में प्रथम, जिला अस्पताल पंडरी द्वितीय और हीरापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को तृतीय पुरस्कार मिला…. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने बताया कि कायाकल्प के मापदंड के अनुसार अंक दिया जाता है, जो हॉस्पिटल 75 अंक प्राप्त कर लेता है, वो कायाकल्प प्रतियोगिता में शामिल होता है।

ये भी पढ़ेंः शहर के 14 पैथोलॉजी लैब-कलेक्शन सेंटर के पंजीयन और लाईसेंस निरस्त, समय-सीमा में पंजीयन नहीं कराने …

उन्होंने बताया कि जो सबसे ज्यादा अंक मापदंड के अनुरूप हासिल करता है उसे पहला स्थान दिया जाता है, और सीएचसी गुड़ियारी को वहां के व्यवस्था अनुरूप राज्य में प्रथम पुरस्कार दिया गया है….फिलहाल रायपुर के अभी 10 हॉस्पिटल पुरस्कृत हुए हैं, जो अपेक्षाकृत कम है….अगले साल कम से कम 80 प्रतिशत हॉस्पिटल इस प्रतियोगिता में सम्मानित होंगे… ऐसा लक्ष्य लेकर आगे काम किया जाएगा.।

ये भी पढ़ेंः स्पोर्ट्स क्लब में हंगामा! आर्चरी कोच पर आर्चरी छात्रा से अवैध संबं…

उन्होंने कहा कि सफाई, पानी, अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन, बच्चों के लिए फीडिंग व्यवस्था, मरीजों के लिए उचित व्यवस्था, मरीज के परिजनों के लिए की गई व्यवस्था के आधार पर मूल्यांकन होता है।