29 जून से 31 जुलाई के बीच होगी स्नातक/स्नातकोत्तर की परीक्षाएं, एक सितम्बर से शुरू होगा एडमिशन | Undergraduate/postgraduate examinations will be held from 29 June to 31 July

29 जून से 31 जुलाई के बीच होगी स्नातक/स्नातकोत्तर की परीक्षाएं, एक सितम्बर से शुरू होगा एडमिशन

29 जून से 31 जुलाई के बीच होगी स्नातक/स्नातकोत्तर की परीक्षाएं, एक सितम्बर से शुरू होगा एडमिशन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : May 25, 2020/4:16 pm IST

भोपाल: राज्यपाल लाल जी टंडन की अध्यक्षता में स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं एवं अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा तिथियों के संबंध में राजभवन में आज बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।

Read More: लॉकडाउन में खुलेंगी चौपाटी, ठेले और गुमटियां, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

बैठक में निर्णय लिया गया कि उच्च शिक्षा की स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई, 2020 के मध्य आयोजित की जाएगी। यह व्यवस्था सभी निजी विश्वविद्यालयों/ महाविद्यालयों पर भी लागू होगी। उच्च शिक्षा की प्रथम, द्वितीय वर्ष की कक्षाओं/पाठ्यक्रमों की नियमित परीक्षाएं स्थिति सामान्य होने पर आयोजित की जायेंगी। स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के फाइनल इयर/सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑफ लाइन मोड में परीक्षा केन्द्रों पर होगी। सामाजिक दूरी की सावधानियों का पूरा पालन परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा।

Read More: छत्तीसगढ़ में रोजाना 3 हजार से अधिक संदिग्धों की हो रही जांच, अब तक 55 हजार से ज्यादा लोगों की जांच

स्नातकोत्तर कक्षाओं के पूर्वार्द्ध और स्नातक कक्षाओं और पाठ्यक्रमों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष/सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में एक सितम्बर, 2020 से नये सत्र में प्रवेश दिया जाएगा। इस वर्ष स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध और स्नातक कक्षाओं/पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष/सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का नया सत्र एक अक्टूबर, 2020 से शुरू होगा।

Read More: प्रदेश में आज 5 मरीज हुए डिस्चार्ज, 40 नए कोरोना पॉजिटिव​ मिले, अब 220 हुई एक्टिव केस की संख्या

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 से 30 जून, 2020 के बीच आयोजित की जाएंगी। अंतिम वर्ष की कक्षाओं/पाठ्यक्रमों की परीक्षा पारम्परिक प्रणाली से होगी। इनके परिणाम 15 जुलाई, 2020 तक घोषित हो जाएंगे। परिस्थितियां सामान्य नहीं होने की स्थिति में परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जायेंगी। ऑनलाइन परीक्षा अवधि कुल दो घंटे की होगी। प्रश्न-पत्र बहु विकल्पीय रहेंगे। समस्त परीक्षाएं प्रतिदिन तीन शिफ्ट में होंगी।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, आज 40 नए मामले आए सामने, 5 लोगों ने जीती महामारी से जंग

विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की कक्षाओं/सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं ऑफ लाइन पेन-पेपर मोड के माध्यम से दिनांक 2 जुलाई से 31 जुलाई, 2020 के मध्य आयोजित की जाएगी। परीक्षा परिणाम 25 अगस्त, 2020 तक घोषित किए जाएंगे। यदि कोई परीक्षार्थी अपरिहार्य कारणों से परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाता है तो उसके लिये पृथक से विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा करलिन खोंगवार तथा राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे भी मौजूद थे।

Read More: कोरोना काल में बदलेगी पुलिसकर्मियों की ‘कैप’, गृहमंत्री ने बताई बड़ी वजह…देखिए

 
Flowers