पुलिस की कार्यप्रणाली से दुखी पूर्व आरक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में किया आत्मदाह, गंभीर अवस्था में भर्ती | Unhappy with the functioning of the police, the former constable committed self-immolation

पुलिस की कार्यप्रणाली से दुखी पूर्व आरक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में किया आत्मदाह, गंभीर अवस्था में भर्ती

पुलिस की कार्यप्रणाली से दुखी पूर्व आरक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में किया आत्मदाह, गंभीर अवस्था में भर्ती

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : October 7, 2019/5:43 pm IST

इंदौर। पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान होकर युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के बाद मुख्यालय में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने लपटों में घिरे योगेश वर्मा को आग से मुश्किल से बचाया और उसे उपचार के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। घटना की सूचना पाकर हॉस्पिटल पहुँची वर्मा की पत्नी ने पति को इस हालत में देख जमकर पुलिस को कोसा। उसने कहा कि कई महीने से थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक शिकायत का निराकरण नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें — इन खास संदेशों के जरिए अपनों को भे​जिए दशहरा की शुभकामनाएं

योगेश वर्मा पुलिस की नौकरी छोड़कर कुछ समय से ट्रेवल्स का काम करने लगा था, उसका कुछ समय पहले ज़फ़र से मुलाक़ात हुई थी। ज़फर ने वर्मा से कहा था की वह चार कार उसके यहां अटैच कर दे उससे उसका मुनाफ़ा उसे मिलता रहेगा, इसी झांसे में आकर वर्मा ने चार कार लोन से लेकर उसके यहां अटैच कर दी, लेकिन कुछ समय गुजर जाने के बाद न किराया मिला न ही गाड़ी वापस मिली।

यह भी पढ़ें — सीआरपीएफ जवान ने मुख्यमंत्री और IBC24 का आभार जताया, सीएम के हस्तक्षेत्र के बाद जवान को मिला उचित कार्रवाई का आश्वासन

इस बात की शिकायत थाने पर की, बार बार शिकायत के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई, तुकोगंज थाने पर थाना प्रभारी समेत तमाम पुलिस अधिकारियो को शिकायत भी की। बाबजूद इसके शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी बात से नाराज होकर सोमवार को योगेश वर्मा एसएसपी दफ्तर पहुंचा वहा उसे एसएसपी नहीं मिली। इसी बात से नाराज होकर उसने मौके पर ही आत्मदाह का प्रयास किया, इस दौरान एसएसपी एक कार्यक्रम हेतु महू पहुँची थी। बता दें कि घायल योगेश को गम्भीर अवस्था में बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है

 
यह भी पढ़ें — विधायक के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने कार जब्त की, घटना में घायल तीसरे व्यक्ति की भी मौत

सूचना मिली है की कुछ समय से वर्मा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, वही इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक जांच की बात कह रहे हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है मामले में यदि किसी पुलिस अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पायी जाती है तो उस पर कठोर कार्यवाही होगी। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र ने आनन फानन में सभी अधिकारियों की आपात बैठक बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली ।