अकल्पनीय घटना : नेशनल हाइवे में चलती कार की छत फाड़कर घुसा पत्थर, और ले ली ड्राइवर की जान... देखिए | Unimaginable event: Tearing off the roof of the moving car in the National Highway, rammed stones

अकल्पनीय घटना : नेशनल हाइवे में चलती कार की छत फाड़कर घुसा पत्थर, और ले ली ड्राइवर की जान… देखिए

अकल्पनीय घटना : नेशनल हाइवे में चलती कार की छत फाड़कर घुसा पत्थर, और ले ली ड्राइवर की जान... देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : October 14, 2019/12:44 pm IST

बेतूल। आगाह अपनी मौत से कोई बशर नहीं, सामान सौ बरस का है पल की ख़बर नही। शायर हैरत इलाहाबादी का यह शेर इंसानी जिंदगी में बिल्कुल सटीक बैठता है। साफ है कि चलती फिरती जिंदगी में कब मौत आ जाये इसका कोई भरोसा नही, घटना है बैतूल की जहां बेफिक्र होकर कार चला रहे एक युवक को सम्हलने तक का मौका नही मिला और मौत ने उसे पालक झपकते ही अपने आगोश में खींच लिया ।

यह भी पढ़ें — भाजपा ने की राज्यपाल से सरकार की शिकायत, कहा दुर्भावना बस पहले से मंजूर विकास कार्यों को सरकार ने रोका

बता दें कि बैतूल से नागपुर जाने वाले हाइवे 47 पर एक बैंक में नौकरी कर रहे तीन कर्मचारी अपनी कार से मुलताई जा रहे थे । बातचीत का दौर चल ही रह था की बंदूक की गोली की रफ्तार से एक बड़ा पत्थर चलती कार की छत फाड़ता हुआ अंदर घुसा और कार चला रहे अशोक वर्मा का भेजा बाहर निकाल दिया। जैसे ही घटना घटित हुई चालक के बाजू में बैठे जितेंद्र नामक कर्मचारी ने साहस का परिचय देते हुए कार को सम्हाल लिया नही तो वे भी मौत का शिकार हो जाते।

यह भी पढ़ें — क्या ऐसे सफल होगी ‘हाट बाजार क्लिनिक योजना’? निरीक्षण के दौरान मिला बंद, कलेक्टर ने जमकर लगाई फटकार

दरअसल, हाइवे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्तिथ स्टोन क्रेशर पैट ब्लास्टिंग के चलते यह घटना घटित हुई है । क्रेशर मालिक ने जैसे ही ब्लास्ट किया वैसे ही पत्थर हवा में उड़ने लगे जिसमे से एक पत्थर ने अशोक की जीवन लीला समाप्त कर दी । घटना के तत्काल बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक को पी एम के लिए आमला अस्पताल भेज दिया गया ।

यह भी पढ़ें — सरकारी कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट, मंहगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा, सरकार ने जारी किए आदेश

इस घटना में जहाँ एक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं घटना ने सिस्टम पर भी कई सवाल खड़े किए हैं । बताया जा रहा है कि ब्लास्टिंग के पहले क्रेशर के आस पास लोगों को दूर रहने का फरमान तो दिया गया लेकिन हाइवे से सटे क्रेशर को ब्लास्टिंग की अनुमति कैसे दे दी गयी । हालाकि प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद क्रेशर सील कर दिया गया है, और क्रेशर के भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें — हनीट्रैप : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पांचों आरोपियों की पेशी, पुलिस ने कोर्ट से मांगी वॉइस सैंपल और हैंडराइटिंग लेने की अनुमति

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/y8eHSyq-7zk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>