उमा की माया को सलाह, कहा- सपा के लोग उन पर हमला जरूर करेंगे, मेरा मोबाइल नंबर रख लें अपने पास | Union Min Uma Bharati on BSP Chief Mayawati

उमा की माया को सलाह, कहा- सपा के लोग उन पर हमला जरूर करेंगे, मेरा मोबाइल नंबर रख लें अपने पास

उमा की माया को सलाह, कहा- सपा के लोग उन पर हमला जरूर करेंगे, मेरा मोबाइल नंबर रख लें अपने पास

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : March 15, 2019/12:14 pm IST

लखनऊ। चुनावी बुखार सभी बड़े नेताओं के सर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में लोग एक दूसरे की बाल की खाल निकालने में भी पीछे नहीं है। ऐसा ही वाकिया लखनऊ में उस वक्त देखने मिला जब मीडिया ने केंद्रीय मंत्री उमा भारती से मायावती और समाजवादी के साथ गठबंधन को लेकर सवाल किया।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>Union Min Uma Bharati on BSP Chief Mayawati, says &quot;Jab Rest House mein un par hamla hua tha tab Brahm Dutt Dwivedi Ji the. Ab woh nahi hain toh main hun ab. Jaise hi unko sankat aaye toh mera mobile no. rakhein aur turant mujhe phone karein. SP ke log un par hamla karenge zaroor&quot; <a href=”https://t.co/cdUBszv3Le”>pic.twitter.com/cdUBszv3Le</a></p>&mdash; ANI UP (@ANINewsUP) <a href=”https://twitter.com/ANINewsUP/status/1106498568670625792?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 15, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गेस्ट हाउस हमले पर चुटकियां लेते हुए कहा कि पिछली बार उन्हें बचाने ब्रह्मा दत्त द्विवेदी जी थे। लेकिन अब वो नहीं रहे हैं तो उन्हें ये विश्वास दिलाना चाहते हैं कि चुनाव के पहले या चुनाव के बाद मायावती पर समाजवादी पार्टी के लोग फिर हमला करेंगे। इसलिए उन्हें मेरा मोबाईल नंबर सेव कर लेना चाहिए। क्योकि इस बार भी हम ही उनकी मदद करेंगे।

ये भी पढ़ें –ओडिशा में केंद्र व राज्य सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- उद्योगपतियों के कर्ज 

ज्ञात हो कि साल 1992 में मुलायम सिंह यादव ने जनता दल से अलग हो कर समाजवादी पार्टी बनाई थी। पार्टी बनाने के बाद बीजेपी का रास्ता रोकने के लिए मुलायम ने 1993 में बहुजन समाज पार्टी से हाथ मिलाया और सरकार बनाई। हालांकि मायावती इस सरकार में शामिल नहीं हुई थीं। लेकिन, 2 जून 1995 को बीएसपी ने मुलायम सरकार से किनारा करते हुए समर्थन वापसी की घोषणा कर दी और जिससे दोनों दलों का गठबंधन टूट गया। मायावती के समर्थन वापसी के ऐलान के बाद मुलायम सरकार अल्पमत में आ गई।है। उमा भारती ने कहा कि इस बार भी अगर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मायावती पर हमला करें, तो मैं उन्हें बचाऊंगी।

 
Flowers