कुलस्ते नहीं बन पाए फरिश्ते, भूमिपूजन कर भूल गए केंद्रीय मंत्री, गृह ग्राम के नजदीकी गांव में भी नहीं दे पाए बुनियादी सुविधाएं | Union minister forgets about Bhoomi Pujan Could not provide basic facilities even in the nearest village of home village

कुलस्ते नहीं बन पाए फरिश्ते, भूमिपूजन कर भूल गए केंद्रीय मंत्री, गृह ग्राम के नजदीकी गांव में भी नहीं दे पाए बुनियादी सुविधाएं

कुलस्ते नहीं बन पाए फरिश्ते, भूमिपूजन कर भूल गए केंद्रीय मंत्री, गृह ग्राम के नजदीकी गांव में भी नहीं दे पाए बुनियादी सुविधाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : September 8, 2019/3:23 am IST

मंडला । जिले के खुक्सर गांव में आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची हैं । आपको जानकर हैरानी होगी की खुक्सर गांव केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के गृह ग्राम से कुछ ही दूरी पर है । इस गांव में.आने-जाने के लिए सड़क तक नहीं है ।लिहाजा नौनिहालों को कीचड़ से सने रास्ते से गुजरकर स्कूल जाना पड़ता है । इनकी मुश्किल यही खत्म नहीं होती है, बीच में पड़ने वाले नाले पर पुल नहीं होने की वजह से बारिश के दिनों में नाला उफान पर आ जाता है। जहां परिजन बच्चों को कंधे पर बिठाकर नाला पार कराते है ।

ये भी पढ़ें- लगातार 76 घंटे खाना पकाकर लता टंडन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अभी भी …

चाहे केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार गांवों के विकास के दावे तो सभी करते हैं, लेकिन हकीकत क्या है, मंडला जिले के खुक्सर गांव में उसकी एक बानगी देखने को मिलती है । ये गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है । इस गांव के बच्चों को पढ़ने का जुनुन तो है लेकिन स्कूल पहुंचने के लिए बच्चों का संघर्ष यहीं खत्म नहीं होता है । घर से निकलने पर बच्चों को कीचड़ से सनी पगडंडी से होकर गुजरान पड़ता है। स्कूल के रास्ते में नाला भी पड़ता है जिस पर पुल ही नहीं बना है,भारी बारिश से नाला भी उफान पर है। नाला में कंधे तक पानी है, इसके बाद बच्चों के परिजन अपने कंधे पर बिठाकर बच्चों को नाला पार कराते है । ऐेसे में अगर नाले में बहाव तेज हो जाए तो बड़ी अनहोनी होने का भी डर बना है ।

ये भी पढ़ें- चक्रधर समारोह के कवि सम्मेलन से एक दिन पहले हटाया गया पद्मश्री सुरे…

गांव से बाजार जाना हो या अस्पताल, बच्चों को स्कूल जाना हो या शहर, गांव से बहने वाले नाले को पार करके ही जाना होता है । जब कोई बीमार पड़ता है तो उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीण गोद में उठाकर या चारपाई पर बैठाकर नाले को पार करते हैं । नाले पर पुल नहीं होने की वजह से ग्रामीण नाले के पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं । आपको जानकर ये हैरानी होगी की ये गांव केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के गृह ग्राम से कुछ ही दूरी पर है और इसी नाले का भूमिपूजन साल 2014 में इनके द्वारा किया जा चुका है। बावजूद इसके आज तक पुल नहीं बना । ग्रामीणों के मुताबिक वह अपनी परेशानियों को सैकड़ों बार प्रशासन के हुकमरानों के सामने रख चुके हैं लेकिन किसी ने अभी तक इनकी सुध नहीं ली है । बहरहाल विधायक और जिला कलेक्टरका कहना है कि जल्द ही प्रस्ताव बनाकर समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/o9tfEIYZqH0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/o9tfEIYZqH0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers