पर्यावरण सरंक्षण के लिए अनूठी पहल, शादी का न्योता के साथ दे रहे पौधे, छत्तीसगढ़ी में छपवाया कार्ड | Unique initiative for environmental protection, saplings with wedding invitations, cards printed in Chhattisgarhi

पर्यावरण सरंक्षण के लिए अनूठी पहल, शादी का न्योता के साथ दे रहे पौधे, छत्तीसगढ़ी में छपवाया कार्ड

पर्यावरण सरंक्षण के लिए अनूठी पहल, शादी का न्योता के साथ दे रहे पौधे, छत्तीसगढ़ी में छपवाया कार्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : April 6, 2021/6:34 pm IST

बालोद: पर्यावरण सरंक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का अनोखा प्रयास सामने आया है। बालोद जिले के ग्राम भरदाखुर्द निवासी सुन्दरलाल साहू ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए अनूठी पहल की है। अपनी इस पहल में उन्होने छत्तीसगढ़ी बोली को भी महत्व दिया है। सुन्दरलाल ने अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड छत्तीसगढ़ी मे छपवाया है और कार्ड के साथ एक पीपल का पौधा भी बांट रहे हैं। वे पौधे को खेत या खाली जगह पर रोपने की अपील भी कर रहे हैं।

Read More: ‘शिव’ का ‘स्वास्थ्य आग्रह’…कोरोना संक्रमण काल में कितना असरकारक साबित होगा स्वास्थ्य आग्रह?

उनका मानना है कि हरियाली की कमी से पर्यावरण का संतुलन लगातार बिगड़ता जा रहा है, जिसका प्रतिकूल असर आने वाले दिनो में हम सबके जीवन पर पड़ सकता है। चूकि उसकी शादी कोरोना काल में हो रही है। ऐसे में शादी में नहीं आ पाने पर पौधारोपण से उनको आशीष मिलने का बात संदरलाल कर रहे हैं। निजी अस्पताल में कार्यरत सुंदरलाल की अनूठी पहल की अब जिले भर में सराहना हो रही है।

Read More: कोरोना मरीजों को बांटी गई एक्सपायरी दवा, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों ने लगाया आरोप