रायपुर: टाटीबंध में देश की दूसरी सबसे बड़ी महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण | Unveiling the statue of Maharana Pratap

रायपुर: टाटीबंध में देश की दूसरी सबसे बड़ी महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण

रायपुर: टाटीबंध में देश की दूसरी सबसे बड़ी महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : July 10, 2017/4:42 am IST

राजधानी रायपुर के टाटीबंध में देश की दूसरी सबसे बड़ी महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अगुवाई में किया गया. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और समाज के विशिष्ट जन मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम ने सभी को महाराणा प्रताप के बताए मार्गों पर चलने की बात कही. बता दें कि राजधानी के प्रवेश स्थल टाटीबंध में प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री नेलशन ने 19 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया है. अनावरण कार्यक्रम से पहले समाज के लोगों ने VIP रोड स्थित राम मंदिर से भव्य  शोभायात्रा निकाली टाटीबंध तक शोभायात्रा के बाद गौरवपूर्ण कार्यक्रम में मूर्ति का अनावरण किया गया. इस मौके पर समाज के संरक्षक और यूपी के पूर्व सीएम जगदंबिका पाल समेत मुख्यमंत्री रमन सिंह के परिवार को लोग शामिल हुए. अनावरण कार्यक्रम के बाद क्षत्रिय समाज की ओर से सरोना में बने भव्य मांगलिक भवन का भी लोकार्पण किया गया।