UP Board exam 2021: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का बदल गया शेड्यूल, अब 8 मई से 25 मई तक होंगी परीक्षा ...देखिए संशोधित तारीख | UP Board exam 2021: Changed schedule of 10th and 12th board exams, now exams will be held from 8th May to 25th May ... see revised date

UP Board exam 2021: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का बदल गया शेड्यूल, अब 8 मई से 25 मई तक होंगी परीक्षा …देखिए संशोधित तारीख

UP Board exam 2021: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का बदल गया शेड्यूल, अब 8 मई से 25 मई तक होंगी परीक्षा ...देखिए संशोधित तारीख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : April 7, 2021/3:08 pm IST

नईदिल्ली। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल बदल गया है, अब संशाोधित कार्यक्रम के तहत यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी। यूपी की हाईस्कूल की परीक्षाएं 8 मई से 25 मई तक आयोजित होंगी और यह 12 कार्य दिवसों में होंगी। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षाएं भी 8 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेंगी। ये परीक्षाएं कुल 15 कार्य दिवसों में होंगी।

read more: 9वीं-11वीं की परीक्षाओं के लिए छात्रों को मिलेंगे 2 विकल्प, घर भी ले जा सकेंग…

पिछले वर्ष 2020 में हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटर की परीक्षा 15 कार्य दिवस में संपन्न हुई थी, 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16 लाख 74 हजार 22 बालक और 13 लाख 20 हजार 290 बालिकाओं को मिलाकर कुल 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठैंगे।

read more: उठने लगी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग, ट्विटर पर ट्रेंड करन…

इंटरमीडिएट की परीक्षा में 14 लाख 73 हजार 771 बालक और 11 लाख 35 हजार 730 बालिकाओं को मिलाकर कुल 26 लाख नौ हजार 501 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल मिलाकर 31 लाख 47 हजार 793 बालक और 24 लाख 56 हजार 20 बालिकाओं को मिलाकर कुल 56 लाख तीन हजार 813 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं