UPSC ने जारी किए 2018 परीक्षा के परिणाम, छत्तीसगढ़ से दंतेवाड़ा की बेटी नम्रता जैन ने किया टॉप | UPSC Announced results of 2018 exam

UPSC ने जारी किए 2018 परीक्षा के परिणाम, छत्तीसगढ़ से दंतेवाड़ा की बेटी नम्रता जैन ने किया टॉप

UPSC ने जारी किए 2018 परीक्षा के परिणाम, छत्तीसगढ़ से दंतेवाड़ा की बेटी नम्रता जैन ने किया टॉप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : April 5, 2019/2:56 pm IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2018 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जारी सूची के अनुसार परीक्षा में कुल 759 परीक्षार्थियों को सफलता मिली। कनिष्क कटारिया शीर्ष रैंक हासिल करते हुए ऑल इंडिया टॉपर रहे। महिलाओं में सृष्टि जयंत देशमुख ने पहला स्थान हासिल किया। सृष्टि की ओवरऑल रैंक पांचवी रही। वहीं, छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र की बेटी नम्रता जैन ने 12वां स्थान प्राप्त किया है। नम्रता ने छत्तीसगढ़ में पहला स्थान प्राप्त किया है। 

बता दें दंतेवाड़ा की नम्रता ने 2017 बैच में भी यूपीएससी की परीक्षा में 99वां रैंक हासिल किया था, लेकिन उन्हें IPS अवार्ड हुआ था।
2018 में नम्रता को कामयाबी नहीं मिली, लेकिन 2019 में नया कीर्तिमान रचते हुए नम्रता ने देश भर में 12वां स्थान हासिल कर लिया। इस कामयाबी के साथ नम्रता का अब IAS बनना भी तय हो गया है।

इन्होंने टॉप टेन में बनाई जगह
1. कनिष्क कटारिया ( Kanishak Kataria )
2. अक्षत जैन ( Akshat Jain )
3. जुनैद अहमद ( Junaid Ahmad )
4. श्रेयांस कुमत ( Shreyans Kumat )
5. सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti Jayant Deshmukh )
6. शुभम गुप्ता ( Shubham Gupta )
7. करनति वरुनरेड्डी ( Karnati Varunreddy )
8. वैशाली सिंह ( Vaishali Singh )
9. गुंजन द्विवेदी ( Gunjan Dwivedi )
10. तन्मय वशिष्ठ शर्मा ( Tanmay Vashishtha Sharma )

ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद लेटेस्ट नोटिफिकेशन के सेक्शन में UPSC Mains Result से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद पीडीएफ खुलेगी, जिसमें अपना नाम सर्च कर अपना रिजल्ट देख लें।
  • बता दें कि आयोग सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक (प्री), मुख्य (मेन) और इंटरव्यू की प्रक्रिया से उम्मीदवारों का फाइनल चयन करता है।