मार्च-अप्रैल में होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा अब इससे आगे नहीं बढ़ेगी अवधि | Urban bodies and panchayat elections to be held in March-April, State Election Commissioner said

मार्च-अप्रैल में होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा अब इससे आगे नहीं बढ़ेगी अवधि

मार्च-अप्रैल में होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा अब इससे आगे नहीं बढ़ेगी अवधि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : January 25, 2021/10:28 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आयी है, राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव अब मार्च-अप्रैल में होंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद अब नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव आगे नहीं बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश के 2 IPS अफसरों को मिलेगा राष्ट्रपति का वीरता पुलिस पदक, जानिए कौन हैं ये पुलिस अधिकारी

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 3 मार्च को मतदाता सूची फाइनल होते ही चुनाव होंगे, चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन तीन मार्च को होगा… और इसी मतदाता सूची के आधार पर चुनाव कराए जाएंगे, इस बार चुनाव में घर बैठे ऑनलाइन नॉमिनेशन फार्म भरे जा सकेगें। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से होंगे, जबकि पंचायत चुनाव डाक मतपत्र से होगा।

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- राहुल गांधी की मानसिक आय…