नगरीय निकाय चुनाव : बंद हुआ मतदान, 151 शहरों के 2840 वार्डों में प्रत्याशियों की किस्मत तय | Urban civic elections: voting closed, candidates' fate fixed in 2840 wards of 151 cities

नगरीय निकाय चुनाव : बंद हुआ मतदान, 151 शहरों के 2840 वार्डों में प्रत्याशियों की किस्मत तय

नगरीय निकाय चुनाव : बंद हुआ मतदान, 151 शहरों के 2840 वार्डों में प्रत्याशियों की किस्मत तय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : December 21, 2019/11:53 am IST

रायपुर। नगरीय निकाय चुनावों के लिए जारी मतदान खत्म हो गया है। आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित था, जो समाप्त हो गया, अब सिर्फ लाइन में 5 बजे से पहले खड़े लोग की वोटिंग कर पाएंगे। अभी भी कुछ जगहों पर लोग लाइन में खड़े हैं।

ये भी पढ़ें: गृह जिले पहुंचा दिवंगत कांग्रेस विधायक का शव, रविवार को अंतिम संस्कार में शामिल होंगे सीएम कमलनाथ !

बता दें कि आज प्रदेश भर में 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले गए हैं। इस प्रकार कुल 151 प्रदेश के नगरीय निकायों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है। ​अब लोगों को 24 दिसंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार रहेगा।

ये भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्रियों के अगुवाई में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक, कर्फ्…

यहां कुछ छुटपुट घटनाओं के बीच कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया है। इस बार नगरीय निकाय चुनाव में बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग हुई है, प्रदेश के 2840 वार्डों में मतदान हुआ है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ccfegsitmuc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers