अमेरिका ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया | US declares Hizbul Mujahideen active in Kashmir as foreign terrorist organization

अमेरिका ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया

अमेरिका ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन को विदेशी आतंकी संगठन घोषित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : August 17, 2017/3:24 am IST

अमेरिका ने कश्मीर में सक्रिय हिज्बुल मुजाहिदीन को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर दिया। इसे आतंकवाद के मोर्चे पर भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। ये घाटी में सक्रिय आतंकी संगठनों की हिंसा को आजादी का संघर्ष बताने वाले पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका भी है। अमेरिका ने इससे पहले जून में हिज्बुल के सरगना सैय्यद सलाउद्दीन को दुनिया काआतंकी घोषित किया था। अमेरिकी वित्त मंत्री ने एक बयान में कहा कि ये प्रतिबंध हिज्बुल को आतंकी हमलों के लिए संसाधन जुटाने से रोकेगा। हिज्बुल की अमेरिका में परिसंपत्तियां या उसके निवेश को भी जब्त कर लिया जाएगा। अमेरिकी नागरिक या अन्य एजेंसियां आतंकी संगठन से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं रख पाएंगी। प्रतिबंधों के बाद अगर संगठन का कोई शख्स अमेरिकी एजेंसियों के हत्थे चढ़ता है तो उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है।