अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारत में नहीं है शुद्ध हवा-पानी | US President Donald Trump said - India does not have air purifier

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारत में नहीं है शुद्ध हवा-पानी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारत में नहीं है शुद्ध हवा-पानी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : June 6, 2019/7:58 am IST

लंदन। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहना है कि भारत में साफ हवा नहीं है, और पानी भी अच्छा नहीं है। ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में कहा है कि भारत, चीन और रूस जैसे कई देशों में हवा, पानी बहुत अच्छा नहीं है।

ये भी पढ़ें: ईद पर कई मुस्लिम बहुल इलाकों में नहीं हुई पानी की सप्लाई, साध्वी प्रज्ञा ने कही ये 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, कार्बन उत्सर्जन के मामलों में अमेरिका शीर्ष देशों में रहने के बावजूद अमेरिका में भारत, रूस और चीन से बेहतर हवा और पानी है। साथ ही ट्रंप ने कहा कि, प्रिंस चार्ल्स ने उनके अंदर जलवायु परिवर्तन को लेकर जनून पैदा किया है।

ये भी पढ़ें: बिजली कटौती पर जनसंपर्क मंत्री ने कहा- बीजेपी ने घटिया उपकरण खरीदा, इसकी जांच कराई जाएगी

बता दे कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार से तीन दिन की यात्रा पर लंदन पहुंचे हैं। उन्होंने बकिंघम पैलेस में प्रिंस चार्ल्स के साथ चाय पर बातचीत की। गौरतलब है कि 2016 में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने पर्यावरण संबंधी नियमों को वापस लिया है। और वे अमेरिका को पेरिस जलवायु संधि से भी बाहर कर चुके हैं।

 
Flowers