अमेरिका ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, पाक को दिए कड़े निर्देश | US warns Pakistan, strict instructions given to Pak

अमेरिका ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, पाक को दिए कड़े निर्देश

अमेरिका ने पाकिस्तान को लगाई फटकार, पाक को दिए कड़े निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : February 28, 2019/12:21 pm IST

नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है।अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से सीमा पार सैन्य गतिविधियों को रोकने और स्थिती सामान्य बनाने के लिए कहा है।इसके साथ ही अमेरिका ने दोनों देशों से अपील किया है कि सीमा पर तनाव रोकने के लिए तत्काल कोई बेहतर उपचार निकाला जाए, और आपस में बातचीत की जाए।

भारत के आगे झुका पाकिस्तान, कल वतन लौटेगा भारत का जवान

अमेरिका ने कहा है कि सीआरपीएफ काफिले पर हुआ हमला सुरक्षा के लिए खतरा है। पाकिस्तान से आतंकवाद को पनाह न देने और पैसों तक उनकी पहुंच को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबद्धताओं का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल पोम्पिओ ने भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करार दिया है। माइकल पोम्पिओ ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री कुरैशी से मौजूदा तनाव को कम करने की प्राथमिकता पर बल देने और अपनी जमीन पर सक्रिय आतंकवादी समूहों के खिलाफ सार्थक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

 
Flowers