उत्तरप्रदेश अपनाएगा इंदौर का स्वच्छता माॅडल, दौरे पर आई अधिकारियों की टीम | Uttar Pradesh will adopt the cleanliness model of Indore, team of officials on tour

उत्तरप्रदेश अपनाएगा इंदौर का स्वच्छता माॅडल, दौरे पर आई अधिकारियों की टीम

उत्तरप्रदेश अपनाएगा इंदौर का स्वच्छता माॅडल, दौरे पर आई अधिकारियों की टीम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : September 6, 2017/3:05 pm IST

 

उत्तरप्रदेश के 653 नगरीय निकाय को ओडीएफ घोषित करने के साथ ही बड़े शहरों को 2018 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल लाने के लिए लगातार कवायद जारी है। उत्तरप्रदेश के 11 बड़े शहरों में इंदौर के स्वच्छता मॉडल को अपनाया जाएगा.. इसी के तहत यूपी के 23 अधिकरियों ने इंदौर आकर यहां के सफाई के मॉडल को समझा। इंदौर नगर निगम के अधिकारियों ने यूपी से आए सभी अधिकारियों को प्रेजेंटेशन देकर समझाया कि किस तरह से इंदौर को सफाई के मामले में नंबर वन बनाया गया है।  

इंदौर और उत्तरप्रदेश के ज्यादातर शहरों की एक जैसी ही दिक्कतें हैं.. जिन्हें खत्म किया जा सकता है..इंदौर की तरह उत्तरप्रदेश में अवारा पशु की सबसे बड़ी दिक्कत है..इसके अलावा यूपी के सभी शहरों में मैन पॉवर और लोगों में जागरुकता की कमी है..लेकिन अब उम्मीद है..कि इन सभी दिक्कतों को सख्ती से खत्म करते हुए..स्वच्छता सर्वेक्षण में रेटिंग को सुधारा जाएगा..अब पॉलिटिकल विल भी खासी मददगार साबित हो रही है।