आईपीएस अधिकारी ने तबादले को लेकर उत्पीड़न का लगाया आरोप | IPS officer accused of harassment over transfer

आईपीएस अधिकारी ने तबादले को लेकर उत्पीड़न का लगाया आरोप

आईपीएस अधिकारी ने तबादले को लेकर उत्पीड़न का लगाया आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : January 12, 2021/8:22 pm IST

नैनीताल, 12 जनवरी (भाषा) हालिया तबादले को ‘उत्पीड़न’ बताते हुए उत्तराखंड उच्च न्यायालय से संपर्क करने वाले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी को अदालत ने कहा कि इस प्रशासनिक कदम के खिलाफ पहले वे राज्य के गृह सचिव के सामने अपना प्रतिवेदन पेश करें।

ये भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश वैश्विक आतंकी समूहों के खिलाफ लड़ाई तेज करने पर राज…

मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान और न्यायमूर्ति मनोज तिवारी की एक पीठ ने राज्य के गृह सचिव को निर्देश दिया है कि वह आईपीएस अधिकारी बरींद्रजीत सिंह के तबादले के प्रतिवेदन पर दो महीने के भीतर विचार करें।

पीठ ने तबादले के खिलाफ सिंह की याचिका का निपटारा करते हुए यह निर्देश दिया। सिंह ने उच्च न्यायालय से संपर्क करके आरोप लगाया था कि उधम सिंह नगर जिले में एसएसपी के रूप में उनका हालिया तबादला उत्पीड़न का मामला है।

ये भी पढ़ें- उच्चतम न्यायालय की समिति के सदस्य सरकार समर्थक, उसके समक्ष पेश नहीं…

उन्होंने याचिका में उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी और मौजूदा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।

 

 
Flowers