रायपुर में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा 18+ लोगों का वैक्सीनेशन, जिले में 13 और नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए 4 टीकाकरण केंद्र | Vacancy of 18+ people will start from 2 pm tomorrow in Raipur, 13 in the district and 4 vaccination centers set up in the Municipal Corporation area

रायपुर में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा 18+ लोगों का वैक्सीनेशन, जिले में 13 और नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए 4 टीकाकरण केंद्र

रायपुर में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा 18+ लोगों का वैक्सीनेशन, जिले में 13 और नगर निगम क्षेत्र में बनाए गए 4 टीकाकरण केंद्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : April 30, 2021/6:16 pm IST

रायपुर: कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई यानि कल से शुरू होने वाला है। इस चरण में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। कल होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर में कल दोपहर 2 बजे से टीकाकरण शुरू होगा। जिले में 13 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं और रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 4 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

Read More: संकट की बेला…चिट्ठियों का रेला! आपदा के इस दौर में छत्तीसगढ़ की जनता को कितना हो रहा फायदा?

उन्होंने बताया आगे बताया कि कि 18 से 45 उम्र के अंत्योदय कार्डधारियों को टीका लगेगा। अंत्योदय कार्डधारियों को पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं होगी, उन्हें सिर्फ अंत्योदय कार्ड के साथ आधार कार्ड दिखाना होगा। वे नजदीकी केंद्र में टीका लगवा सकेंगे। रायपुर ज़िले में 13 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

Read More: आज उठनी थी बेटी की डोली, लेकिन उठी अर्थी, चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई थीं संक्रमित

बता दें कि कल से प्रदेश में भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन सप्लाई होगी। प्रदेश में 1 लाख 50 हजार वैक्सीन की होगी। बता दें कि प्रदेश सरकार ने भारत बायोटेक कंपनी को 25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया है।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 269 कोरोना मरीजों की मौत, 14 हजार से अधिक नए संक्रमितों की पुष्टि

 
Flowers