ऑर्डर की तुलना में कम आपूर्ति के बावजूद छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 42, 903 लोगों का टीकाकरण | Vaccination of 42, 903 people in the age group of 18 to 44 years in Chhattisgarh despite short supply compared to the order

ऑर्डर की तुलना में कम आपूर्ति के बावजूद छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 42, 903 लोगों का टीकाकरण

ऑर्डर की तुलना में कम आपूर्ति के बावजूद छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 42, 903 लोगों का टीकाकरण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : May 7, 2021/6:46 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के निःशुल्क टीकाकरण के लिए भारत बायोटेक को कोवैक्सीन के लिए और सीरम इंस्टीट्यूट को कोविशील्ड वैक्सीन के लिए ऑर्डर दिए हैं। इन दोनों कंपनियों को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 75 लाख वैक्सीन के ऑर्डर दिए गए हैं।

पढ़ें- जिला जेल से 5 कैदियों के फरार होने का मामला, मुख्य प्रहरी समेत 4 निलंबित

छत्तीसगढ़ को अब तक प्राप्त 1.5 लाख कोवैक्सीन के लिए भारत बायोटेक को 6 करोड़ 30 लाख रुपए का भुगतान किया गया है, इसी तरह 2.9 लाख अप्राप्त कोविशील्ड डोज के लिए सीरम इंस्टीट्यूट को 9 करोड़ 35 लाख 89 हजार 650 रुपए का अग्रिम भुगतान किया जा चुका है।

पढ़ें- मोबाइल और पैसों के लेनदेन के विवाद में युवक की चाकू…

प्रदेश के 28 जिलों में 05 मई 2021 की स्थिति में 18 ले 44 आयु वर्ग के 42,903 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत बायोटेक को 26 अप्रैल को मेल के माध्यम से ऑर्डर किया गया था। भारत बायोटेक के सीईओ कृष्णा इल्ला से ऑर्डर के संबंध में अनुरोध किया गया था। सीरम इंस्टीट्यूट को भी 26 अप्रैल को मेल के माध्यम से ऑर्डर किया गया था। सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला से वैक्सीन ऑर्डर के संबंध में अनुरोध किया गया था।

पढ़ें- ईश्वर के बाद डॉक्टर का सम्मान, ये वक्त आपदा के समय …

भारत सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए वैक्सीन डोजेस राज्य कोष से क्रय करने और इस आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण करने की अनुमति प्रदान की गई है। इसी आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा वैक्सीन के दोनों उत्पादकों को 75 लाख वैक्सीन डोज की मांग भेजी गई। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि राज्य के सभी नागरिकों का निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा ।