नक्सली हमले का वीडियो वायरल, सत्यता की पुष्टि नहीं करता IBC24 | Vedio viral of naxal attack

नक्सली हमले का वीडियो वायरल, सत्यता की पुष्टि नहीं करता IBC24

नक्सली हमले का वीडियो वायरल, सत्यता की पुष्टि नहीं करता IBC24

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : March 24, 2018/12:00 pm IST

रायपुर। नक्सलियों का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा ये कि वीडियो साल 2017 में हुए बुरकापाल हमले का है. वीडियो में वर्दीधारी नक्सली फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. जिसमें कई बच्चे और महिलाएं भी फायरिंग करते नजर आ रहे है.

ये भी पढ़ें- रायगढ़ के 5 कोलडिपो में छापेमार कार्रवाई,16 हजार 700 मीट्रिक टन कोयला जब्त

हालांकि वे फायरिंग किस पर कर रहे हैं ये वीडियों में साफतौर पर समझ नहीं आ रहा है. ये भी कहा जा रहा है ये वीडियो ओड़िशा के मल्कानगिरी इलाके का है जिसे नक्सलियों ने खुद वायरल किया है. जो बस्तर तक पहुंच गया है.

देखें वीडियो-

 ये भी पढ़ें- बैंक में गिरवी जमीन को बेचा, प्रकाश कलश और पत्नी पर केस दर्ज

माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव और लगातार कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं, नक्सली ग्रामीणों में खौफ पैदा करने के लिए ऐसे वीडियो लगातार जारी करते रहते हैं. आईबीसी 24 इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers