पशुपालन विभाग ने 'बर्ड फ्लू' के लिए प्रवासी पक्षियों को ठहराया जिम्मेदार, कहा- इन्ही के चलते मुर्गी और अंडे हुए संक्रमित | veterinary department says- 'bird flu' spread in the area due to migratory birds

पशुपालन विभाग ने ‘बर्ड फ्लू’ के लिए प्रवासी पक्षियों को ठहराया जिम्मेदार, कहा- इन्ही के चलते मुर्गी और अंडे हुए संक्रमित

पशुपालन विभाग ने 'बर्ड फ्लू' के लिए प्रवासी पक्षियों को ठहराया जिम्मेदार, कहा- इन्ही के चलते मुर्गी और अंडे हुए संक्रमित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : January 2, 2020/3:45 am IST

कोरिया: सरकारी हेचरी में बर्ड फ्लू फैलने के मामले में पशुपालन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पशुपालन विभाग ने दावा किया है कि बर्ड फ्लू फैलने का कारण विदेशी पक्षी हैं। जिले में उनका आवागमन बड़ी संख्या में है, हेचरी की मुर्गी और अंडे उन्हीं से संक्रमित हुए हैं। हेचरी को सेनेटाइज करने के बाद उसे सील किया जाएगा। अंडे और मुर्गियों को भी डिस्पोज कर दिया गया हैं।

Read More: पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश के चलते घरों में दुबके लोग, कोहरा और शीतलहर ने किया हलाकान

इधर हेचरी को लेकर एक बात और सामने आई है कि हेचरी में बैंगलोर, हैदराबाद और जबलपुर से अंडे और चूजों की सप्लाई हुई थी। कहीं इन जगहों से संक्रमण तो हेचरी नहीं पहुंचा, इसकी पड़ताल नहीं करवाई जा रही है। बता दें कि 7 दिसंबर से कोरिया के सरकारी हेचरी में मुर्गियों के मरने का सिलसिला शुरु हुआ था। जिनकी जांच में एच5एन1 की पुष्टि हुई है।

Read More: इस किसान ने 1 एकड़ में उगाए 44 क्विंटल गेहूं, पीएम मोदी के हाथों होंगे सम्मानित

 
Flowers