देसी शराब दुकानों में मिल रही विदेशी दारू भी, आबकारी मंत्री ने कहा- बीजेपी सरकार की ही नीति को बढ़ाया आगे | videshi liquor at desi liquor shops excise minister said Advancing the policy of BJP govt only

देसी शराब दुकानों में मिल रही विदेशी दारू भी, आबकारी मंत्री ने कहा- बीजेपी सरकार की ही नीति को बढ़ाया आगे

देसी शराब दुकानों में मिल रही विदेशी दारू भी, आबकारी मंत्री ने कहा- बीजेपी सरकार की ही नीति को बढ़ाया आगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : March 13, 2019/8:25 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में देसी शराब दुकानों में विदेशी शराब भी मिल रही है। मामला उछलने के बाद अब आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा है कि ये नई नीति नहीं है बल्कि  बीजेपी सरकार की नीति को आगे बढाया है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी शासनकाल में इस नीति के स्वरूप में बदलाव किया गया था। फिलहाल आचार संहिता लागू होने के चलते सरकार सीधे लागू नहीं कर सकती। इसलिए राज्य सरकार ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को प्रस्ताव आगे भेजा है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल, बागी प्रत्याशी की याचिका पर विधायक को हाईकोर्ट की नोटिस  

बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीसरी बार मुख्यमंत्री बनते ही ऐलान किया था कि शराब की नई दुकानें नही खुलेंगी। लेकिन उसके बाद सरकार ने करीब ढाई हजार देसी शराब की दुकानों से ही अंग्रेजी शराब बेचने का ऐलान कर दिया था। अब मप्र में कांग्रेस की सरकार है।

 
Flowers