जब जीरम हमले को लेकर भूपेश बघेल पर बरसे ये नेता.. | vidhan mishra angry on jogi in jiram attack case

जब जीरम हमले को लेकर भूपेश बघेल पर बरसे ये नेता..

जब जीरम हमले को लेकर भूपेश बघेल पर बरसे ये नेता..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : January 3, 2018/9:55 am IST

जीरम हमले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की बयानबाज़ी के बाद अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी इस लड़ाई में कूद गई है। पूर्व मंत्री और जकांछ नेता विधान मिश्रा ने भूपेश बघेल पर हमला बोला है।

ये भी पढ़ें- लोक सुराज अभियान का 12 जनवरी से होगा आगाज

       

ये भी पढ़ें-जशपुर की सीताबाई ने की शिकायत तो रमन सिंह ने डीई को किया सस्पेंड

विधान मिश्रा ने पूछा है, कि क्या जीरम मामले की जानकारी भूपेश को पहले से थी…और क्या इसी वजह से वो परिवर्तन यात्रा के दौरान नहीं गये थे? विधान मिश्रा ने ये भी कहा, कि ‘जीरम के सबूत छुपाकर भूपेश बघेल शहीद परिवार की भावनाओं को आहत कर रहे हैं.

      

ये भी पढ़ें- इंदौर:छात्रों में बटने से पहले चोरी हो गए 24 लाख के स्मार्टफोन

विधान मिश्रा ने पूछा है, कि सबूत हैं तो सुप्रीम कोर्ट जज के सामने पेश क्यों नहीं कर रहे हैं। विधान ने ये सवाल भी उठाए हैं, कि क्या सबूत रखकर लाभ पाने की उनकी कोई मंशा है’। विधान मिश्रा ने कहा है, कि सबूत रखकर सामने नहीं लाना भी अपराध की श्रेणी में आता है। वहीं जकांछ नेताओं ने आयुष विश्वविद्यालय का नाम शहीद विद्याचरण शुक्ल के नाम किए जाने की मांग की है।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers