विजय माल्या को भारत में लगता है जान का खतरा | Vijay Mallya feels threatened in India

विजय माल्या को भारत में लगता है जान का खतरा

विजय माल्या को भारत में लगता है जान का खतरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : November 21, 2017/6:31 am IST

भारत के विभिन्न बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर विदेश भागने वाले विजय माल्या ने भारत में अपनी जान का खतरा बताया है. माल्या कल प्रत्यर्पण केस में प्री-ट्रायल सुनवाई के लिए लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किये गए वहां उन्होंने ऐसी बात कही। बताया जा रहा है की मामले की सुनवाई 14 दिसंबर तक चलेगी. शराब कारोबारी माल्या ने मीडिया से कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. इसका फैसला अदालत में हो जाएगा. भारतीय सरकार की ओर से माल्या के खिलाफ मामला लड़ रही क्राउन प्रोसेक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के आरोन वात्किन्स ने तीन अक्तूबर को पिछली सुनवाई में मनी लांड्रिंग से जुड़े आरोपों में अतिरिक्ति आरोप दाखिल किए थे.

अपने शाही अंदाज़ के लिए जाने-जाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या ने मार्च 2016 को भारत छोड़ दिया था. माल्या पर विभिन्न बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है. बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने के मामले में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला चल रहा है.अब देखना ये है की माल्या का डर सरकार कैसे भगाएगी