ग्रामीणों ने किया अवैध रेत परिवहन का विरोध, 6 ट्रैक्टर एक जेसीबी को मौके पर रोका, रात भर करते रहे पहरेदारी | Villagers protest illegal sand transport, 6 tractors stopped one JCB on the spot, guarded overnight

ग्रामीणों ने किया अवैध रेत परिवहन का विरोध, 6 ट्रैक्टर एक जेसीबी को मौके पर रोका, रात भर करते रहे पहरेदारी

ग्रामीणों ने किया अवैध रेत परिवहन का विरोध, 6 ट्रैक्टर एक जेसीबी को मौके पर रोका, रात भर करते रहे पहरेदारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : September 22, 2019/10:42 am IST

कोरिया। जिले में नदियों से हो रहे अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का धंधा धड़ल्ले से जारी है। प्रशासन की आंख में घूल झोंककर रेत माफिया रात में भी अवैध रेत का परिवहन काम को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में भरतपुर के ठिसकोली गांव में ग्रामीणों ने रात में हो रहे अवैध रेत परिवहन को​ रोक दिया। प्रशासन की कार्रवाई के ​इंतजार में ग्रामीण रातभर मौके पर ही रूके रहे।

ये भी पढ़ें — अनियंत्रित क्रेन दीवार तोड़कर मकान में घुसी, घटना में बाल बाल बचे रहवासी

अवैध रेत उत्खनन और परिवहन से नाराज ग्रामीणों ने रात में ही नदी पहुंचकर मौके पर 6 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी को पकड़ लिया। इस दौरान सभी वाहनों के चालक गाड़ियों को छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पूरी रात बीत जाने के बाद भी मौके पर ही सभी गाड़ियां खड़ी रही। ग्रामीणों में पुरूषों के साथ ही महिलाएं भी ​शामिल रही।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/yAfoy20ZWsM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>